बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. खैर इन दिन दिनों सारा अपने नए फोटोशूट के चलते सुर्ख़ियों में बनी हैं. दरअसल हाल ही में सारा ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
सारा के नए फोटोशूट में वे बेहद हॉट लग रही हैं. इस फोटोशूट की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सारा का यह नया स्टाइल काफी लोगों को पसंद आ रहा है. जबकि कुछ लोगों ने सारा को अपने नए फोटोशूट के चलते ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा है. कई लोगो ने तो सारा की तुलना दिशा पाटनी तक से कर दी है. इसके बावजूद सारा की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स हैं.
बता दें कि फिल्मफेयर के मार्च के कवर पर सारा अली खान खूबसूरत लुक में नजर आई थीं. वहीं हम बात करें सारा के वर्कफ्रेंट की तो वे इन दिनों ‘लव आजकल 2’की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन भी अहम किरदार में होंगे.
‘लव आजकल 2’ का दिल्ली शेड्यूल हाल ही में पूरा हो गया है. इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे. सारा काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं. फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने उसके बाद सिम्बा में शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके बाद खबर है कि सारा जल्द डायरेक्टर डेविड धवन के साथ काम करने वाली हैं.
खबरों की माने तो डेविड कुली नंबर वन का रीमेक बना रहे हैं. जिसमें वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इन सब के अलावा सारा अली खान ‘वीट’ नाम की एक हेयर रिमूवल क्रीम के एड में भी नजर आ रही हैं. बाकि एक्ट्रेसेस की तरह सारा भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
खास तौर पर सारा अली खान Instagram पर एक्टिव रहती हैं. यहां वे अपनी आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान के Instagram पर 6.9m फ़ॉलोअर्स है.