पिछले साल ‘दिलबर’ गाने से लाखों दिलों को जीतने वाली बैली डांसर नोरा फतेही के करियर में उस वक्त चार चांद लग गए थे. जिस वक्त उनका यह गाना सुपरहिट हो गया था. लेकिन नोरा की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था. जब नोरा अंदर से पूरी तरह टूट गई थीं. दरअसल नोरा एक्टर अंगद बेदी को डेट कर रही थीं. अगंद के साथ नोरा बेहद खुश भी थीं. लेकिन अंगद ने मिली चीटिंग की वजह से नोरा ने इस रिलेशनशिप को खत्म कर लिया था.
नोरा से अलग होने के बाद जहां अंगद ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी कर ली थी. वहीं नोरा ने उन दिनों अपने करियर ग्राफ में टॉप किया. नोरा ने अंगद के साथ अपने रिलेशन को लेकर मीडिया में कभी बात नहीं की थी. मगर हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नोरा ने कहा, ‘सभी लड़कियां कभी ना कभी एक बार उस दौर से गुजरती है. मेरे लिए वो थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैं उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं कर थी और मैं काफी परेशान हो गई थी.’
आगे नोरा ने कहा, ‘मैं लगभग दो महीनों तक तनाव में थी लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि उस अनुभव ने मुझे काफी हद तक बदल कर रख दिया था. ऐसा भी समय था जब मैं अपने करियर को लेकर निराश हो चली थी लेकिन जब वो ब्रेकअप हुआ तो मुझमें एक बार फिर हिम्मत आई और मैं अपने करियर को लेकर एक बार फिर पैशनेट हो गई थी. मैं काम करना चाहती थी और मैं सबको गलत साबित करना चाहती थी. यही कारण है कि मैं कभी उस ब्रेकअप को लेकर रिग्रेट नहीं करती हूं क्योंकि अगर वो ब्रेकअप नहीं होता तो मेरा पैशन लौटकर नहीं आता जिसकी मुझे काफी समय से तलाश थी.’
बता दें पिछले साल नोरा ने जबरदस्त हिट गाना ‘दिलबर’ दिया था. यह गाना गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. ‘दिलबर’ के बाद नोरा को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ में भी ‘कमरिया’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर नोरा के चाहने वालो की संख्या लाखों में है.