मार्वल की फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम दुनिाभर में रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर गूगल खास गिफ्ट आपके लिए लेकर आया है. अगर गूगल सर्च में थानोस टाइप करते हैं और दाहिने तरफ बने इन्फिनिटी स्टोन स्टडेड गॉइंटलेट पर क्लिक करते हैं तो आपको स्क्रीन पर इसका असर दिखाई देगा.
दरअसल यह जादू एक खास तरीके से गूगल और मार्वल ने साथ मिलकर डिजाइन किया है. दाहिने तरफ बने हाथ पर क्लिक करने के बाद सर्च रिजल्ट धूल बनकर उड़ने लगते हैं. इसके बाद पेज अपने आप ऊपर और नीचे की तरफ मूव करने लगता है. अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो लिए आपको दोबारा स्क्रीन पर बने इन्फिनिटी स्टोन स्टडेड गॉइंटलेट पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही सर्च रिजल्ट्स फिर से दिखने लगेंगे और एक-एक कर वापस आ जाएंगे.
Do a google search for Thanos
Click the infinity gauntlet
Search results: Mr search engine, I don't feel so good..#ENDGAME #Thanos pic.twitter.com/FM6rxk5h7l
— Albert Aydin (@albertaydin) April 24, 2019
गूगल पर आप थानोस लिखेंगे तो रिजल्ट पेज के दाईं तरफ आपको विकिपीडिया पेज का थंबनेल दिखेगा जहां थानोस का वो हाथ है जो काफी पॉपुलर है. आपको उस ऑइकॉन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही एक चुटकी बजेगी और गूगल सर्च के रिजल्ट पेज के सारे कॉन्टेंट उड़ जाएंगे.
Here's what happens when you Google Search #thanos and clicking on his glove#avengers pic.twitter.com/7NNBkGxOZz
— Kent Bart (@KentBart1) April 26, 2019
गूगल ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि जैसे ही आप थानोस के आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको इस पेज से सारे कॉन्टेंट ठीक उसी तरह उड़ते हुए दिखेंगे जैसे एवेंजर्स इन्फिनिटी वार में आधे अवेंजेर्स उड़े थे. गूगल सर्च रिजल्ट पेज से ये कॉन्टेंट बिल्कुल धीरे धीरे गायब होते हैं.
1. Go to Google
2. Search "Thanos"
3. Click the Infinity Gauntlet
4. Enjoy!#AvengersEndgame #Thanos pic.twitter.com/tEEjuWUZ80— Marvel Philippines (@PHLMarvel) April 26, 2019
थानोस सर्च रिजल्ट के सबसे ऊपर देखेंगे तो पहले आपको 90 मिलियन सर्च रिजल्ट दिखेंगे फिर बाद में ये घटकर 45 मिलियन हो जाएंगे. ये इसलिए है, क्योंकि आखिरी एवेंजर्स फिल्म में थानोस ने आधी दुनिय खत्म कर दी है. दोबारा इस आकॉनक को क्लिक करेंगे तो सबकुछ ग्रीन दिखेगा.
Google #Thanos, and click on his Gauntlet!!
Thank me later! And, @Google #AvengersEndgame pic.twitter.com/69iP3axd3d
— Anindya Adhikari (@The_Bong_Guy) April 26, 2019
अगर फिल्म की बात करें तो एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. चीन में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है. बता दें कि यह फिल्म मार्वल की एवेंजर्स सीरिज की आखिरी फिल्म है.