बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. इनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. इन दोनों की शादी की घोषणा के बाद से ही दोनों के फैंस बहुत खुश हो गए थे. दोनों की शादी साल की चर्चित शादियों में से एक रही है. शादी के बाद आए दिन रणवीर और दीपिका एक साथ नजर आते हैं.
यही नहीं दोनों एक दूसरे के साथ के फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जो कि सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में रणवीर और दीपिका के साथ अनीशा पादुकोण भी नजर आ रही हैं. बता दें अनीशा दीपिका की छोटी बहन हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
इस फोटो में रणवीर की अपनी पत्नी और साली के साथ स्पेशल बॉन्डिंग नजर आ रही है. फोटो में रणवीर दीपिका के सिर पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका और अनीषा को हग भी किया हुआ है. फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘कडल और स्नगल और बीच में पिसती मैं.’ इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.
इस फोटो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बताते चलें दीपिका की बहन अनीशा पेशे से एक गोल्फ प्लेयर हैं.
बात करें रणवीर और दीपिका के वर्कप्लेस की तो फिलहाल ये दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म्स में बिजी हैं. रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ’83’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण भी ‘छपाक’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ साल 1983 में जीते गए पहले वर्ल्डकप पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिलहाल कपिल देव ही रणवीर को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
वहीं बात करें दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ की तो यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के सेट से दीपिका के कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं.