आमतौर पर ई-कामर्स कंपनियां कोई खास फेस्टिवल के दौरान अपने ग्राहकों के लिए सभी वस्तुओं पर ढेर सारे ऑफर्स और डिस्काउंट देती हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट बिना फेस्टिवल के भी अपने ग्राहकों को लिए सेल लेकर आई है. बता दें कि आज से ‘बिग शॉपिंग डेज सेल’ का आगाज हो रहा है. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के बड़े-बड़े ऑफर दे रही है. पांच दिन तक चलने वाली इस सेल में आपको स्मार्टफोन लैपटॉप, टीवी, स्पीकर्स और कई प्रोडक्ट्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है.
इसके अलावा अगर आप HDFC कार्ड होल्डर्स है. तो आपको 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. कहने का मतलब जो ग्राहक HDFC एटीएम से पेमेंट करेगा उसे 10 फीसदी और डिस्काउंट मिलेगा. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं इस सेल में मिल रही टॉप डील्स के बारे में-
ओप्पो के 1
अगर आप स्मार्टफोन ओप्पो के 1 खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. दरअसल यह फोन आपको ‘बिग शॉपिंग डेज सेल’ में 4,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 18,990 रुपए थी. लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह फ़ोन 14,990 मिल रहा है. इस फ़ोन के फीचर्स आपको बेहद पसंद आएंगे. क्योंकि इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 25MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है.
नोकिया 6.1 प्लस
नोकिया चलाने वालों के लिए यह सेल भी काफी फायदेमंद है. दरअसल नोकिया के 6.1 प्लस स्मार्टफोन पर भी अच्छा खासा ऑफर आपको इस सेल में मिल रहा है. 17,600 रुपए कीमत वाला यह फ़ोन आपको 12,999 रुपए में मिल रहा है. जी हां! अगर आप नोकिया 6.1 प्लस खरीदने का सोच रहे हैं तो देर न करें और इस सेल से अभी अपना स्मार्टफोन खरीदें.
ऐपल वॉच सीरीज 4
ऐपल की वॉच पहने ने वालो को लिए भी इस सेल में बेहद अच्छा ऑफर मिल रहा है. बता दें कि ऐपल वॉच सीरीज 4 पर इस सेल में बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है. ऐपल वॉच सीरीज 4 की 40mm वेरियंट वाली वॉच 34,900 रुपए में मिल रही है. जबकि इसकी ऑरिजनल प्राइस 40,900 रुपए है.
ऐपल वॉच सीरीज 3
ऐपल वॉच सीरीज 3 पर 7 हजार रुपए का डिस्काउंट इस सेल में मिल रहा है. ऐपल वॉच सीरीज 3 की 38mm वेरियंट वॉच की ऑरिजनल प्राइस 28,900 रुपए है. जबकि आपको यह वॉच सेल में सिर्फ 21,900 रुपए मिल रहे हैं.