बड़े पर्दे पर करिश्मा कपूर को देखे सात साल बीत चुके हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2012 में आई फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में देखा गया था. अब एक्ट्रेस वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखेंगी. करिश्मा कपूर जल्द ही ऑल्ट बालाजी की नई वेब-सीरीज ‘मेंटलहुड’ में अपना रोल अदा करती दिखाई देंगी.
ऑल्ट बालाजी की तरफ से पेश की जा रही वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ मदरहुड के रोमांचक सफर पर आधारित है. इस वेब सीरीज का निर्देशन करिश्मा कोहली करेंगी. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर मीरा शर्मा की भूमिका अदा करेंगी. इस वेब सीरीज में बताया जाएगा ‘बच्चों को पालन-पोषण एक कला है. कुछ लोग इसे विज्ञान की नजर से देखते हैं, साथ ही कुछ उनमें से ऐसी होती हैं जो शेरनी की तरह अपने बच्चों की रक्षा करना जानती है.’
करिश्मा ने अपने किरदार पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहती थीं. लेकिन जब मैंने यह स्क्रिप्ट सुनी तो यह बहुत दिलचस्प थी. यह स्क्रिप्ट आज की मां के बारे में थी और यह कहानी बेहद स्ट्रांग थी. सभी उम्र की महिलाएं और खासकर माताएं, मेरे किरदार से जुड़ा महसूस करेंगी.’
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, ‘यह ऐसा कुछ है जिससे मैं अभी गुजर रही हूं. युवा माता-पिता और उम्रदराज माता-पिता ‘मेंटलहूड’ से जुड़ा महसूस करेंगे. मेरा किरदार आज की मां पर आधारित है और एक इंसान के रूप में, वह सही काम करने में विश्वास रखती है और रियल है. मैं अपने सभी प्यारे सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं.’
शो में करिश्मा एक छोटे शहर की मां बनी हैं. जो मुंबई की होनहार माताओं के बीच से खुद को पार लगाने की कोशिश करती हैं. बात करें करिश्मा के असल ज़िन्दगी के तो करिश्मा असल जिंदगी में भी दो बच्चों की मां हैं. बता दें कि ‘मेंटलहूड’ इस साल के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है और दर्शक निश्चित रूप से, यह श्रृंखला देखने के लिए उत्साहित हैं.