सनी लियॉन आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. उनके बारे में कोई भी खबर होती है तो दर्शक जरूर देखते हैं और उसे पढ़ते हैं. ऐसे में सनी लियॉन ने हाल में एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके बाद एक हैशटैग ही शुरुआत तो चुकी है. ट्विटर पर #JCBKiKhudayi ट्रेंड करने के दौरान कई लोग देर तक ये समझने की कोशिश करते रहे कि आखिर ये ट्रेंड क्यों कर रहा है.
सोशल मीडिया पर जेसीबी मशीन के मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स जमकर जेसीबी मीशन को ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन भी इससे अछूती नहीं हैं और उनकी भी जेसीबी मशीन के साथ एक फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो गई है. इतना ही नहीं सनी से फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘करियर चेंज’.
*When someone ask me about the JCB*
.
Bhai ye JCB ka ky scene hai?
.
Me:#JCBkikhudayi pic.twitter.com/iu2Rx0oQCp— Tarun Malviya (@dheet_londa) May 29, 2019
कई यूजर्स ने लिखा कि यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के सामान्य वीडियो को भी 10 लाख से 40 लाख तक लोगों ने देखा है. लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए. इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने जगह-जगह की फोटोज शेयर की जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं. वहीं एक शख्स ने लिखा तो लोग जेसीबी खुदाई देखने वालों को ट्रोल करने के लिए अब मीम बनाने में जुट गए हैं.
What a day! 😂🤷🏼♂️ #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi https://t.co/dsegdzAnmY
— JCB (@JCBmachines) May 27, 2019
मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि अब ये ट्रेंड करने लगा है. खुद जेसीबी कंपनी ने ट्रेंड होने के बाद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा ‘क्या दिन है’.
After saving tigers, time to save mankind!! #jcbkikhudayi #JCBMemes pic.twitter.com/k5bgIwlD4n
— سدھارتھ (@SiddharthV3) May 29, 2019
यानि जेसीबी मशीन को ट्रोल करने वालों की संख्या किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. कई मीम्स में तो जेसीबी मशीन को गर्लफ्रेंड या पत्नी से ज्यादा दर्शाया जा रहा है तो कई मीम्स जेसीबी के ड्राइवरों को लेकर बन रहे हैं.
She: he's probably thinking about the other girl.
He: bc yeh JCB aaya kidhar se?#jcbmemes #JCB #jcbkikhudayi pic.twitter.com/wDfOD0LQXv— apunhibhagwanh (@apunhibhagwanhx) May 29, 2019
कई यूजर्स ने ऐसे वीडियोज शेयर किए जिसमें जेसीबी मशीन की खुदाई देखने के लिए ही वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया. जेसीबी के बारे में तरह-तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने लगे हैं और कुछ ही देर में यह ट्रेंड वायरल हो गया.
Jcb lobb😹😹😹 #jcbkikhudayi #jcbmemes #jcbkikhudayi is trending pic.twitter.com/endy7Rj9SW
— The._.H.A.R.S.H (@TheHARSH9) May 28, 2019
इस तरह के और भी मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.