सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहां कोई भी व्यक्ति थोड़ी ही देर में फेमस हो जाता है. इस प्लेटफार्म के जरिए हर दिन कोई न कोई मशहूर होता ही रहता है. अभी कुछ दिन पहले एक खिलौने वाला भी खूब चर्चा में आया था. दरअसल कुछ दिन पहले खिलौने वाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वायरल हुए वीडियो में एक शख्स निराले अंदाज में ट्रेन में खिलौने बेच रहा था. इतना ही नहीं यह नेताओं के निराले अंदाज में अपनी मिमिक्री से नेताओं का मजाक बना रहा था. करीब छह मिनट के एक वीडियो ने इस शख्स को रातों रात फेमस कर दिया था. इस खिलौने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन अब इस खिलौने वाले को नेताओं की मिमिक्री करना और ट्रैन में खिलौने बेचना महंगा पड़ गया है.
A terror accused can go to Parliament, but #AvadheshDubey a witty toy seller & Modi supporter – trying to make an honest living – is detained by RPF, then sent to jail for 10 days cuz he did not have 'permit'
Don't question the next time why Indians fear becoming entrepreneurs🙄 pic.twitter.com/ochZ2e6iRx— The DeshBhakt (@akashbanerjee) May 31, 2019
बता दें कि शुक्रवार को सूरत रेलवे प्लेटफॉर्म से इस खिलौने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स पर आरपीएफ ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस खिलौने वाले की पहचान अवधेश दूबे के रूप में की है. अवधेश दूबे मुख्य रूप से बनारस का रहने वाला बताया जा रहा है.
Avadhesh Dubey
An excellent toy seller
Get arrested by RPF surat for selling illegally
See d video and decide help or not @MajorPoonia @ShefVaidyahttps://t.co/IrViAqoTaR— pranav gelani🇮🇳 (@pranav_gelani) May 31, 2019
ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने इस खिलौने वाले पर रेल में अवैध रूप से घूसने, शोर शराबा करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और रेल में गैर कानूनी रूप से सामान बेचने जैसे मामले दर्ज किए हैं.
खबर तो यह भी है कि अवधेश दूबे के खिलाफ सीआर 1228/19 यू / एस 144 (ए), 145 (बी), 147 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूरत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश करने के बाद अवधेश को 3500 रूपए का जुर्माना लगाकर 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. खैर कुछ भी हो लेकिन अवधेश दूबे का खिलौने बेचने का अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आया था. लेकिन अब अवधेश को जेल की हवा खाना पड़ रही है.