अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की दोस्ती के चर्चे इस समय बॉलीवुड गलियारें में बेहद चल रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. इतना ही नहीं दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे की फोटो पर लाइक और कमेंट करते रहते हैं. अभी हाल ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. यह फोटो अर्जुन के बचपन की है. फोटो में अर्जुन कपूर बेहद क्यूट लग रहे हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इतना ही ही नहीं उनकी इस फोटो पर बेहद अच्छे-अच्छे कमेंट भी आ रहे हैं. अर्जुन की इस फोटो पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कमेंट किया है.
इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा है, ‘मैंने अपनी जिंदगी की शुरुआत में ही घुड़सवारी सीखने की तैयारी शुरू कर दी थी. मैं हमेशा से जानता था कि मैं आगे चलकर ‘पानीपत’ करूंगा.’
अर्जुन की इस फोटो पर कमेंट करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, ‘तुम इतने गुस्से में क्यों हो?’ हालांकि यह पहली बार नहीं जब मलाइका ने अर्जुन की किसी फोटो पर कमेंट किया हो दरसअल इससे पहले भी मलाइका अर्जुन की फोटो पर कमेंट कर चुकी हैं.’
कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर ने अपने Instagram अकाउंट से एक एक्सरसाइज करते हुए फोटो शेयर किया था. इस फोटो में अर्जुन बहुत ही हैंडसम लग रहे थे. मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, ‘Killin it.’
वहीं कुछ दिन पहले ही मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो में वे 3 पीस सूट पहने हुए नजर आ रही थीं. अर्जुन ने मलाइका के इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक रॉयल मेश’. वहीं हम बात करें अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की तो वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर एक योद्धा की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अर्जुन के अलावा इस फिल्म में सजंय दत्त भी अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म की लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग हो चुकी है. फिल्म 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दर्शकों को फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.