अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों के नाम मात्र से ही फ़िल्में हिट हो जाती थीं. अमिताभ और रेखा की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी और इस फिल्म को रिलीज़ हुए 40 साल हो चुके हैं.
यह फिल्म अमिताभ के करियर की टर्निग प्वॉइंट फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से अमिताभ दर्शकों के पसंदीदा एक्टर बन चुके थे. फिल्म का एक गाना बच्चों को खूब पसंद आया था. जिसका नाम है- ‘मेरे पास आओ मेरे दोस्तो एक किस्सा सुनो.’ फिल्म के साथ ही आनंद बख्शी का लिखा हुआ पर संगीतकार राजेश रोशन का यह गाना सुपरहिट हुआ था. इस गाने को अमिताभ बच्चन ने ही अपनी आवाज दी थी. यही पहली बार है कि जब उन्होंने कोई गाना गाया था. वैसे उनके लिए गाना गाना बहुत मुश्किल रहा है. जिसका जिक्र उन्होंने खुद ही अपने एक ब्लॉक में किया था.
अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा था कि ‘मुझे अचानक खबर दी गई कि पहली बार मुझे अपने ही बैकग्राउंड गाने मेरे पास आओ को गाना है. इस प्रस्ताव से डरकर मैंने फिल्म के डायरेक्टर और संगीतकार से घंटों बहस की. उनसे मैंने कहा कि ये नहीं करूंगा, क्योंकि मैं यह कर ही नहीं सकता.’ सारी बहस होने के बाद आखिरकार अमिताभ को इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए महबूब स्टूडियो जाना ही पड़ा.
इस गाने के अलावा इस फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ भी लोगों को बहुत पसंद आया था. इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी. यह गाना भी फिल्म की लीड कास्ट अमिताभ और रेखा पर ही फिल्माया गया था.
बताते चलें इन दोनों के अलावा कादर खान और अमजद खान की भी फिल्म में अहम भूमिका थी. इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. इन दोनों ने आखिरी बार यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद दोनों कभी साथ काम करते नजर नहीं आए.
हालांकि दर्शक आज भी इन दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हैं.