सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई कर रही है. फिल्म इसी ईद पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सलमान खान ने एक ऐसे व्यकित का किरदार निभाया है जो अपने परिवार का पूरा ख्याल रखता है. इसलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं सलमान खान के घर के उन सदस्यों के बारे में जिनके बारे में शायद ही अभी तक आपको पता होगा. आइए जानते हैं सलमान के परिवार के अनजान सदस्यों के बारे में-
निर्वाण खान
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के बेटे के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. सोहेल खान के बेटे का नाम निर्वाण खान है. सलमान खान भतीजे निर्वाण खान को बेहद प्यार करते हैं.
योहन खान
सलमान के दूसरे भतीजे का नाम योहन खान है. योहन खान कई अपने पिता के साथ स्पॉट किए जा चुके हैं. सलमान योहन खान को भी बेहद प्यार करते हैं.
सीमा सचदेव
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव के बारे में भी बहुत कम ही लोग जानते हैं. कई बार वे अपने पति सोहेल खान के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं.
एलिजा अग्निहोत्री
सलमान खान की बहन अलवीरा खान की बेटी एलिजा अग्निहोत्री भी लाइम लाइट में रहना बेहद कम पसंद करती हैं. एलिजा अग्निहोत्री सलमान खान की भांजी हैं. अभी तक सलमान के साथ एलिजा अग्निहोत्री एक दो खास कार्यक्रम में दिखी हैं.
अलवीरा खान
सलमान खान की बहन अलवीरा खान बेहद काम लाइम लाइट में आना पसंद करती हैं. सलमान और अलवीरा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
अतुल अग्निहोत्री
सलमान खान की बहन अलवीरा के पति का नाम अतुल अग्निहोत्री है. हाल ही में अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ प्रोड्यूस की है.
अरहान खान
सलमान के भाई अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी लाइम लाइट में कम ही आते है. अरहान खान सलमान खान के भतीजे हैं.
सलमा
सलमान खान के पिता जहां फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. वही सलमान खान की मां बहुत कम ही मौके पर दिखाई देती है. सलमान की की मां का नाम सलमा खान है और पिता का नाम सलीम खान है.