फिल्मों में अक्सर हमने कई बार हीरो को महिला बनकर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए देखा है. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ़ भी की गई है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी फिल्मों में महिला बनकर दर्शकों को एंटरटेन किया है तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं ये स्टार्स –
1. अक्षय कुमार –
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह अपनी आंखों में काजल लगाते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपनी इस फिल्म में अक्षय कुमार महिला के किरदार में या किन्नर के किरदार में नजर आ सकते हैं.
2. आशुतोष राणा –
साल 1999 में आई ‘संघर्ष’ फिल्म में आशुतोष राणा ने किन्नर का किरदार निभाया था. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी की गई. इस फ़िल्म के लिए आशुतोष राणा को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी दिया गया था.
3. सदाशिव अमरापुरकर –
कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके सदाशिव ने 1991 में आई फ़िल्म ‘सड़क’ में महारानी का किरदार निभाया था. जो कि एक विलेन का किरदार था. इस रोल के लिए भी उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
4. प्रशांत नारायणन –
फिल्म ‘मर्डर-2’ में धीरज पांडे का किरदार आज भी लोगों को याद है. इस फिल्म में उनका किरदार विलेन का था. जो कि उन्होंने बखूबी निभाया था.
5. कमल हासन –
साल 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420’ में कमल हासन ने भी एक बूढ़ी महिला का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यही नहीं आज भी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आती है.
6. गोविंदा –
साल 1998 में आई फिल्म ‘आंटी नंबर 1’ में गोविंदा ने आंटी बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. यह फिल्म उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है. इसे आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं.
7. रवि किशन –
2013 में आई फिल्म ‘बुलेट राजा’ में रवि किशन ने किन्नर का किरदार निभाया था. जो कि बहुत चर्चा में रहा था.
8. परेश रावल –
साल 1997 में आई ‘तमन्ना’ फिल्म में परेश रावल के किन्नर का किरदार निभाया था.
9. महेश मांजरेकर-
साल 2013 में आई फिल्म ‘रज्जो’ में महेश मांजरेकर ने किन्नर का किरदार निभाया था.