साउथ फिल्मों की पसंदीदा एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फैन फॉलोइंग का तो कोई जवाब ही नहीं है, लेकिन ‘बाहुबली’ फिल्म से अनुष्का ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. बता दें अनुष्का स्टारर ‘बाहुबली’ फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बात करें अनुष्का की आने वाली फिल्मों की तो एक्ट्रेस को जल्द ही फिल्म ‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ चिरंजीवी भी अहम भूमिका में नजर आने ववाले हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.
शूटिंग के दौरान की हाल ही में यह खबर आ रही है कि शूटिंग के वक्त अनुष्का शेट्टी को चोट लग गई है. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया और अनुष्का को डॉक्टर ने कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का फिल्म का एक सीन शूट कर रही थीं और उसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. यह बात अनुष्का चर्चा में नहीं लाना चाहती थीं. इसी वजह से वह डॉक्टर के पास गईं और अपना ट्रीटमेंट करवाया. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है.
बात करें अनुष्का की फिल्म ‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’ की तो यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में शामिल है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का शानदार टीज़र रिलीज़ किया गया है. यह टीज़र चिरंजीवी के बर्थडे के दिन रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका गेस्ट अपीयरेंस दिखाया जाएगा. फिल्म से जुड़ा बिग बी का लुक भी सामने आ चुका है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह पिछली बार जी.अशोक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भागमती’ में नज़र आई थीं. यह एक हॉरर फिल्म थी.