बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर ने साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना के सीक्वल ‘दोस्ताना-2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है. और इसी के साथ वह इसे बनाने की तैयारी कर चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा की तिकड़ी नहीं दिखेगी.
फिल्म के सीक्वल में काार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया है. फिल्म का तीसरा लीड एक्टर कौन होगा अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. दोस्ताना-2 फिल्म के लिए पहले राजकुमार राव का नाम सामने आ रहा था. लेकिन करण जौहर ने इस वीडियो के जरिए इन खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल उन्होंने वीडियो के कैप्शन में फिल्म के तीसरे लीड एक्टर के लिए किसी नए चेहरे को लॉन्च करने की बात लिखी है. जल्द ही करण बताएंगे कि वह इस फिल्म से किस नए चेहरे को लॉन्च करने जा रहे हैं.
बता दें कि ‘दोस्ताना’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था. अब ‘दोस्ताना-2’ के निर्देशन की ज़िम्मेदारी कॉलिन डी कुन्हा को मिली है. फिल्म का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवीज़ के बैनर तले होगा. साथ ही बताते चले कि काफी समय से ‘दोस्ताना-2’ को लेकर कयासों का दौर चल रहा था.
इस फिल्म की कास्ट को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. बीते रोज़ करण जौहर ने भी एक पोस्ट शेयर कर लोगों की अटकलों को और तेज़ कर दिया था. हालांकि उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के ज़रिए फिल्म को लेकर लगाए जा रहे सभी तरह के कयासों को खत्म कर दिया.
इससे पहले करण ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह दोस्ताना की फ्रेंचाइजी में कार्तिक और जाह्नवी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके साथ देसी मैडनेस दिखाना चाहते हैं. यह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म है और हम उनके साथ काम करना चाह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही नए लीड एक्टर के नाम का भी ऐलान करेंगे.