बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को फिटनेस फ्रीक कहना गलत नहीं होगा. वह अक्सर ही अपने वर्कआउट के विडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सुष्मिता बैक फ्लिप करती नजर आ रही हैं. 43 साल की उम्र में सुष्मिता जिस तरह खुद को फिट रखती हैं और एक्सरसाइज करती हैं वह शानदार है. एक बार फिर सुष्मिता सेन का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
सुष्मिता सेन ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें वह बैक फ्लिप मारते पावर रिंग एक्सरसाइज करते दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कंट्रोल सिर्फ भ्रम है, बैलेंस रियल है.’ सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बारे में सुष्मिता का कहना है कि इंस्टाग्राम पर फैंस से जुड़ने के लिए मैंने ये रास्ता चुना है. मैं रियल लाइफ में कैसी हूं यह मेरा अकाउंट बतता है.
सुष्मिता सेन कई बार बॉयफ्रेंड रोहमन संग भी जिम में नजर आती हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर बीते दिनों ये चर्चा थी कि उनका रिश्ता टूट गया है. लेकिन सुष्मिता की लेटेस्ट तस्वीरों ने दोनों के ब्रेकअप की खबरों को अफवाह करार दिया है. हालांकि फिट होने के बाद वह यही नहीं रुकी आज भी वह लगातार एक्सरसाइज और योगा करती रहती हैं. साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकांउट से वह अपने फैन्स को भी फिटनेस गोल्स देती रहती हैं. फैन्स को भी उनके इन वीडियोज का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. सुष्मिता सेन जल्द ही फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं. लेकिन उनकी यह शुरुआत फिल्म से नहीं डिजिटल से होगी.
बीते दिनों सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब बेटियां बड़ी हो गई हैं. मैं एक्टिंग करियर में फिर से कदम रख रही हूं. हां, ब्रेक लंबा हुआ है, इसलिए यहीं कहूंगी कि यह मेरी शुरुआत है.