आप सभी को सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ जरूर याद होगी. और हो भी क्यों नहीं क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. जिससे फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. ‘बजरंगी भाईजान’ को रिलीज़ हुए 4 साल का समय हो गया है लेकिन इसे आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं. इस फिल्म में मुन्नी के किरदार को आज तक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
आपको बता दें फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में हर्षाली की मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन अब यह छोटी सी दिखने वाली हर्षाली बड़ी हो गई हैं और पहले से काफी अलग दिखने लगी हैं.
बता दें जिस समय ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज़ हुई थी उस समय मुन्नी यानि हर्षाली की उम्र महज 7 साल थी लेकिन अब हर्षाली 11 साल की हो चुकी हैं और बहुत अलग दिखने लगी हैं.
हर्षाली सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हर्षाली के फोटोज देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि वह बहुत ही स्टाइलिश हो गई हैं. आपको बता दें बॉलीवुड डेब्यू से पहले हर्षाली कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. बता दें उन्होंने ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. रिपोर्ट्स की माने तो वह ‘नास्तिक’ फिल्म में नजर आ सकती हैं.
अपने किरदार मुन्नी के लिए हर्षाली की तारीफ़ तो हुई. साथ ही उन्हें इसके लिए कई अवार्ड्स भी दिए गए. बता दें हर्षाली को स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था.
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म को ‘कबीर सिंह’ ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आए थे.
इस फिल्म में गलती से भारत आई मुन्नी यानि हर्षाली को सलमान खान वापस उनके माता-पिता के पास पाकिस्तान लेकर जाते हैं. इस फिल्म में मुन्नी गूंगी रहती हैं.