इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो हमेशा अपने काम से काम रखना पसंद करते हैं. तो वहीं कुछ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे लोग समाज के अच्छे नागरिक होने का धर्म निभाते हैं. साथ ही दूसरे लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करते हैं. यहां हम ऐसे ही एक शख्स के बारे में बात कर रहे हैं. जिसकी इंसानियत ने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऑटो ड्राइवर की जिसने एक प्रेग्नेंट महिला की मदद की, जिसकी वजह से हर जगह उसकी तारीफ की जा रही है.
इस ऑटो ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला को ठीक समय पर हॉस्पिटल पहुंचाकर महिला और उनके बच्चे की जान बचाई. इस ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह हॉर्न बजाकर बिना रुके ऑटो चलते नजर आ रहे हैं. दरअसल हुआ यूं कि उस प्रेग्नेंट महिला का पति ऑटो रिक्शा लेकर विरार रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा हो गया था. साथ ही जिस लोकल ट्रेन में यह प्रेग्नेंट महिला सफर कर रही थी. वह पानी से भर गई थी. जिस वजह से वह कैंसल हो गई. जब महिला को लेबर पैन हुआ तो उस महिला के पति ने ऑटो रिक्शा को स्टेशन के अंदर डलवा दिया. जिसके लिए ऑटो ड्राइवर ने भी उनका साथ दिया.
#WATCH Mumbai:Auto-rickshaw driver took rickshaw on platform at Virar Railway Station on Aug4 to pick a pregnant woman to take her to the hospital.RPF didn't arrest him immediately as the "lady was in extreme labour pain,but he was later arrested&released with a warning by court" pic.twitter.com/eckppwGtr2
— ANI (@ANI) August 6, 2019
जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म के अंदर ऑटो में महिला को बैठाया और ऑटो तेजी से चलाना शुरू किया. यह वीडियो इंटरनेट पर बार बार देखा जा रहा है. लेकिन ऑटो रिक्शे के ड्राइवर का मदद करना उनपर महंगा पड़ गया और पुलिस ने कानून तोड़ने की वजह से उस रिक्शेवाले को पकड़ लिया. लेकिन बाद में जब उन्होंने इसके अंदर प्रेग्नेंट महिला को देखा तो उसे छोड़ दिया. ड्राइवर ने महिला को हॉस्पिटल छोड़ा जिसके बाद आरपीएफ ने ड्राइवर को अरेस्ट किया और बाद में कोर्ट ने चेतावनी देकर ड्राइवर को छोड़ दिया.