बॉलीवुड में इन दिनों सेलेब्स के साथ ही स्टार किड्स का जलवा भी देखने को मिल रहा है. जितनी चर्चा बॉलीवुड के सितारों की होती है उतनी ही चर्चा स्टार किड्स की भी होती है. सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार किड्स में सुहाना खान, अनन्या पांडे, तैमूर अली खान, शनाया कपूर, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स के नाम शामिल हैं.
सुहाना खान, अनन्या पांडे एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. बता दें सुहाना और अनन्या एक साथ मूवी देखने, लंच करने के लिए तो कभी वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं. यह भी बता दें कि सुहाना और अनन्या के साथ शनाया कपूर भी नजर आती हैं. सुहाना और अनन्या के ग्लैमरस फोटोज तो आपने देखे ही होंगे लेकिन इन दिनों सुहाना और अनन्या का एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बहुत ही क्यूट नजर आ रही हैं.
सुहाना और अनन्या का यह फोटो साल 2009 का है. जिस हिसाब से यह फोटो अनन्या और सुहाना के लिए #10yearchallenge को पूरा करता है. यह फोटो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ के प्रीमियर का है. इस फोटो में सुहाना ब्लैक कलर का ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही अनन्या ने महरून कलर का टॉप और ब्लू कलर का जींस पहनी हुई है.
बता दें इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर डांस करते हुए नजर आ रही थीं. इस वीडियो को अनन्या पांडे ने ही अपने मोबाइल फोन से शूट किया था. इस वीडियो में ये तीनों ही मस्ती भरे अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रही थीं. यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया था. यह वीडियो किसी पार्टी का दिखाई दे रहा था. जहां ये तीनों एक साथ पहुंची थीं. इस वीडियो में तीनों ही कैजुएल आउटफिट पहने हुए नजर आ रही थीं. वहीं वीडियो में सुहाना अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रही थीं. जिसके बाद वह मस्ती में डांस करने लगीं.