बाइक निर्माता कंपनी बजाज अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आए दिन एक से बढ़कर के ऑफर लेकर आती है. इतना ही नहीं अभी भी कंपनी एक शानदार पेशकश अपने ग्राहकों को लेकर आई है. इस पेशकश के अंदर आपको बेहद बेहतरीन फायदा होने वाला है. दरसअल हाल ही में बिक्री बढ़ाने के लिए बजाज ऑटो ने 31 अगस्त तक के लिए एक स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत कंपनी 999 रुपए की डाउन पेंमेट में अपनी बाइक दे रही है. सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेकिन यह बिल्कुल सच है.
बता दें कि कंपनी की इस शानदार स्कीम के तहत बजाज CT100, Platina, पल्सर-150, डिस्कवर और Avenger मॉडल पर सिर्फ ऑफर दे रही है. इन पांच बाइक्स में से कोई भी बाइक आप डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत आपको बजाज की सीटी-100 बाइक 999 रुपए की डाउनपेमेंट के साथ मिलेगी जबकि प्लेटिना के लिए 1199 रुपए डाउन पेमेंट करना पड़ेगी. पल्सर-150 के लिए 4,999 की रकम देनी होगी. बाकि की रकम आपको आसान किश्तों में देनी होगी.
कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक के लिए अपने ग्राहकों के लिए दिया है. अगर आप इस स्कीम के तहत बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप बजाज ऑटो की ऑफिशियल वेबसाइट www.bajajauto.com/999offer पर विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि इन दिनों ऑटो कंपनियां मंदी से जूझ रही हैं. इसलिए बजाज यह स्कीम अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है. बता दें कि मंदी का शिकार सिर्फ बजाज ही नहीं बल्कि कई ऑटो कंपनियां हो रही हैं. इस मंदी से निकलने के लिए ही बजाज ऑटो 31 अगस्त तक के लिए यह स्कीम लेकर आई है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने नए कलर के साथ स्टाइलिश बाइक Pulsar 220F को बाजार में उतारा है.