10 दिन तक चलने वाला देश का सबसे खास गणेश उत्सव का आगाज हो गया है. आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने गणपति मूर्ति घर में स्थापित कर ली है. हमारे लोकप्रिय बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर पर गणपति मूर्ति स्थापित कर ली है. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के कौन-कौन से सेलेब्स ने अपने घर बप्पा की स्थापना की है.
शिल्पा शेट्टी
हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी बप्पा को बड़े धूमधाम से अपने घर विराजमान किया है. शिल्पा अपनी फिटेनस के लिए काफी मशहूर हैं. जल्द ही वे बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय
आखिरी बार मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी बप्पा को अपने घर लेकर आए. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि विवेक ओबेरॉय बप्पा के साथ काफी खुश नजर आ रहे है.
सोनू सूद
बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सोनू सूद भी अपने घर हर साल बप्पा का स्वागत बड़ी धूम-धाम से करते हैं. इस साल भी उन्होंने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की है.
अर्पिता
सलमान खान और उनका परिवार पूरी श्रद्धा के साथ यह त्योहार मनाते हैं. यह साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता ने मुंबई में अपने घर पर गणपति का स्वागत किया.
तुषार कपूर
अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति का स्वागत करने के लिए, इस वर्ष भी अभिनेता जीतेंद्र ने अपने अभिनेता बेटे तुषार कपूर के साथ मुंबई में अपने जुहू निवास पर गणेश पूजा कर बप्पा की स्थापना की है.
सोनाली बेंद्रे
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी इस साल यह शुभ त्योहार मना रही हैं. उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की स्थापना की है.
नेहा कक्कर
बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुकी सिंगर नेहा कक्कर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दे कि सिंगर नेहा नेहा कक्कर भी बप्पा को घर ले आईं.
संजय दत्त
संजय दत्त के बेटे शहरान अपने घर बाप्पा लेकर आए हैं.