स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम में इन दिनों जश्न का माहौल है. इस खुशी की दो बड़ी वजह हैं, पहली तो यह कि गणेश उत्सव मुंबई में शुरू हो गया है, दूसरा मौका है शो के तीन हजार एपिसोड का पूरा होना. ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टार कास्ट मोहसीन खान और शिवांगी जोशी ने सेट पर भी गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया.
पूजा के दौरान सीरियल के सेट पर कायरव का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि भी मौजूद थे. शो के तीन हजार एपिसोड पूरा करने की खुशी में सीरियल की स्टार कास्ट ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाले शो की लिस्ट में आता है.
इस दौरान शो की पूरी स्टार कास्ट सेट पर मौजूद थी. साथ ही कायरव का कैरेक्टर निभाने तन्मय ऋषि भी वहां मौजूद थे. बता दें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. यह शो सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो की लिस्ट में शुमार है. हालांकि कार्तिक की शादी वेदिका से हो चुकी है. इस वजह से फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी. लेकिन इस मामले पर शो के मेकर्स का कहना है कि वेदिका का रोल कुछ दिनों का है. रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक और नायरा जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे.
बता दें सीरियल में इन दिनों इमोशनल ड्रामे हो रहे हैं. कार्तिक और नायरा की जिंदगी में कायरव के साथ-साथ वेदिका भी आ चुकी हैं. नायरा अपने बेटे की खुशी के लिए कार्तिक और वेदिका के साथ एक ही छत के नीचे रह रही हैं. इस दौरान कार्तिक के मन में नायरा के लिए प्यार फिर से जाग रहा है उसका गुस्सा अब कम हो रहा है. कायरा फैन्स तो यही उम्मीद कर रहे हैं जल्द से जल्द कार्तिक और नायरा एक हो जाए.
ये रिश्ता क्या कहलाता है कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है. शो में आए 5 साल के लीप के बाद कहानी ने रफ्तार पकड़ी है.