अभिनेता अंगद बेदी इन दिनों अपनी वाइफ नेहा धूपिया के साथ शादीशुदा जिंदगी ख़ुशी-ख़ुशी व्यतीत कर रहे हैं. नेहा धूपिया से शादी से पहले अंगद बेदी बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा को डेट कर चुके हैं. लेकिन अफ़सोस की बात है कि दोनों का रिश्ता ज्यादा लम्बे दिन तक नहीं चल पाया था. बाद में दोनों ने ब्रेकअप ले लिया था. नोरा से ब्रेकअप लेने के बाद अगंद ने नेहा धूपिया से शादी कर सभी को चौंका दिया था. जहां नोरा पहले ही इस रिलेशन के बारे में बात कर चुकी हैं वहीं अंगद बेदी ने शादी के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया हाल ही में दी है.
नोरा के साथ अपने रिलेशन पर बात करते हुए अंगद ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि हर चीज की गरिमा होती है. बहुत से रिश्ते ऐसे होते हैं जो काम करते हैं और बहुत से नहीं. देखा जाए तो आप अपने रिश्ते को चलाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं अगर ऐसे हो पाता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं होता तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होता है. अगर मैं अपने पिछले रिश्ते की बात करूं तो वह (नोरा फतेरी) बहुत प्यारी लड़की हैं और वह काफी शानदार काम कर रही हैं.’
आगे अंगद बेदी ने कहा- ‘वह स्टार बनने की ओर हैं और दर्शक भी उन्हें पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि यही सबसे ज्यादा अहम है और मैं उनके अच्छे भाग्य की कामना करता हूं’. अंगद ने नोरा फतेही के पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि वह जिस तरह के पार्टनर चाहती हैं उन्हें वह जल्द मिल जाएगा. सब कुछ वक्त पर निर्भर होता है. यूनिवर्स मेरे अंदर बदलाव चाहता था जो कि हुआ भी. इसी तरह नोरा में भी बदलाव आए जिसने उन्हें स्टारडम दिया.
यह वक्त उनके स्टारडम का है जिसके बाद परिवार का समय आएगा. जिसको आप चुनौती नहीं दे सकते और बस स्वीकार कर सकते हैं. हमारे रिश्ते में भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक कलाकार होने के नाते हमें एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. खामोशी में भी एक सम्मान होता है. हर कोई मुश्किल दौर से गुजरता है और यह आपको बेहतर व्यक्ति बनाता है, जो जरूरी है.