बाइक्स को लेकर देश और दुनिया के लोगों में काफी दीवानगी है. खासकर के यंग जनरेशन में बाइक्स को लेकर काफी क्रेज होता है. अगर हम कहें कि आजकल देश के ज्यादातर युवा स्पोर्ट्स बाइक्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो गलत नहीं होगा. वहीं स्पोर्ट्स बाइक्स बनाने वाली कंपनियां भी यूथ को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ सपोर्ट बाइक का निर्माण कर रही हैं. भारतीय बाजार में बजाज पल्सर सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है. शायद यही वजह है कि अब कंपनी अपनी बाइक्स में अपडेट कर रही है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने पल्सर 125 Neon को भारत में लॉन्च किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, अब कंपनी ने इसी सेगमेंट में पल्सर 125 को स्प्लिट सीट के साथ बाजार में उतारा है. तो चलिए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में कुछ खास बातें-
दमदार फीचर्स वाली इस बाइक में आपको DTS-i पेटेंट टेक्नोलॉजी से लैस 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, 125cc का बीएस-IV इंजन मिल रहा है. यह इंजन 12PS की पावर और 11NM का टॉर्क पैदा करने की हिम्मत रखता है. 5-स्पीड गियर बॉक्स वाली इस बाइक में आपको प्राइमरी किक भी मिल रही है. बता करें इस बाइक के माइलेज की तो यह बाइक 58 किलोमीटर पर लीटर माइलेज देती है.
ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से भी यह बाइक काफी शानदार है. हालांकि बाईक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है. लेकिन बाइक में CBS (combined braking system) दिया गया है. बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी मिल रही है. खबर के अंत में हम बात करें बजाज की नई पल्सर 125 स्प्लिट की कीमत की तो यह बाइक आपको कीमत 70,618 (एक्स-शोरूम, हैदराबाद) में मिलेगी.