बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आथिया शेट्टी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. खैर इन दिनों आथिया शेट्टी अपनी किसी फिल्म या फिर किसी फोटोशूट की वजह से चर्चा में नहीं बल्कि वह अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई हैं. ख़बरों की माने तो आथिया इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन फिर भी मीडिया में दोनों के अफेयर की ख़बरें चल रही हैं.
बीती रात को आथिया को केएल राहुल के साथ देखा गया. इस दौरान काले रंग के ब्लेजर और सफेद क्रॉप टॉप में आथिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं केएल राहुल इस दौरान सफेद टी-शर्ट और डेनिम जैकेट में नजर आए. दोनों को एक ही कार से आते देखा गया. दोनों को एक साथ देखने के बाद मीडिया में दोनों के अफेयर की ख़बरें तेजी के साथ आने लगी हैं.
मीडिया में तो यह भी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों ने एक दूसरे के साथ घूमना भी शुरू कर दिया है. इस साल फरवरी से दोनों ने एक दूसरे के लिए समय देना शुरू कर दिया था. राहुल की और आथिया की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी. आथिया शेट्टी की खास फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर भी शेयर की थी. आकांक्षा ने जो फोटो शेयर की थी. उस फोटो में राहुल और आथिया शेट्टी साथ में नजर आ रहे थे.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केएल राहुल का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा है. दरअसल इससे पहले भी केएल राहुल का नाम एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से जुड़ चुका है. बता दें कि इन दिनों केएल राहुल वर्ल्ड कप 2019 में व्यस्त चल रहे हैं. टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप 2019 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आथिया शेट्टी एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. आखिरी बार आथिया फिल्म ‘मुबारका’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी अहम किरदार में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.