बॉलीवुड में अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्ख़ियों में आई हैं. हमेशा अपने हॉट लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका अरोड़ा को इस तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं.
इस लाल कलर के लहंगे में मलाइका बहुत ही सुन्दर लग रही हैं. अब आपको बता दें कि मलाइका के ये सभी ड्रेसेस सीमा खान ने डिजाइन किए थे. मलाइका का यह फोटोशू बहुत ही शानदार है. यह सीमा खान के फेस्टिव कलेक्शन 2019 का है.
मलाइका के इस लाल कलर के लहंगे में मिरर वर्क भी किया गया है. इसके साथ ही लहंगे के मेचिंग ब्लाउज का डीप नेक डिजाइन भी मिरर वर्क से और भी सुन्दर लग रहा था.
इस लहंगे के साथ मलाइका ने कोई भी ज्वेलरी केरी नहीं की थी. न्यूड मेकअप के साथ मलाइका ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं.
बता दें सीमा खान के कलेक्शन के और भी लहंगे पहनकर मलाइका अरोड़ा खान ने पोज दिए हैं जिनमें एक ओल्ड रोज पिंक कलर का लहंगा भी था.
जिसे पहनकर मलाइका की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. इस लहंगे पर हैंड एंब्राइडरी भी की गई थी. इसके साथ ही इस पर सिकुइन्स और मोती से वर्क किया गया था.
इसका ब्लाउज भी डीप नेक था जो कि इसे और भी फेशनेबल बना रहा था.
अरबाज़ और मलाइका ने शादी के 19 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था. गौरतलब है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपना रिश्ता साल 2017 में आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया. दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और मार्च 2016 में यह ऐलान कर दिया था कि वह दोनों अब अलग रह रहे हैं. जहां तक बात है दोनों के आधिकारिक तौर पर तलाक लेने की तो यह मई 2017 में हुआ.