सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी ओर अक्षय अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय के साथ उनके को-स्टार्स करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और म्यूजीशियन बादशाह और हार्डी संधू भी नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने शनिवार को ‘गुड न्यूज’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर फिल्म के गाने ‘लकी यू लकी मी के सेट’ की है.
अक्षय कुमार ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने बताया है कि यह गाना दिसंबर में आएगा. इस गाने को बादशाह और हार्डी अपनी आवाज देंगे और बैकग्राउंड देखकर लग रहा है कि यह एक पार्टी नंबर होगा. इस फोटो में सभी पार्टी आउटफिट्स में दिखाई दे रहे हैं. करीना यहां ब्लैक फैदर ड्रेस के साथ थाई-हाई बूट्स में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं कियारा रेड स्ट्रेपलेस टॉप और मिनी स्कर्ट में गजब ढा रही हैं.
करण जौहर ने करीना और कियारा का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वह उन्हें शानदार बोलते हुए नजर आ रहे हैं. तभी करीना के अंदर की ‘पू’ जाग जाती है और वह उसी अंदाज में कहती हैं कि वह दोनों फैब नहीं प्रिटी, हॉट एंड टेंपटिंग लग रही हैं. आपको बात दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना ने पूजा का किरदार निभाया था और उनके सभी दोस्त उन्हें ‘पू’ कहकर पुकारते थे और अब इतने सालों के बाद भी उनके इस किरदार को अब तक याद किया जाता है.
फिल्म ‘गुड न्यूज’ की बात करें तो इस फिल्म में करीना और अक्षय को लम्बे समय के बाद साथ देखा जाएगा. जिसके लिए उनके फैंस बेताब हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर खान करीब 10 साल बाद साथ स्क्रिन शेयर करने वाले हैं. दोनों इससे पहले 2009 में आई फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में नजर आए थे. इस साल अक्षय कुमार ‘केसरी’, ‘मिशन मंगल’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुके है और अब अक्षय दिसंबर में भी अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के साथ एक बार फिर अपने फैंस को खुश करने के लिए तैयार हैं.