अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ इन दिनों भूटान में छुटि्टयां मना रही हैं. 5 नवंबर को विराट ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया. अनुष्का ने भूटान से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा ने तस्वीरें शेयर कर विराट को अपने तरीके से जन्मदिन की बधाई दी. भूटान में हैंगआउट करते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं.
अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी ट्रेकिंग अनुभव के बारे में बात की है. उन्होंने लिखा कि कैसे यह अनुभव उनके लिए यादगार साबित हुआ है. विराट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मेरे ऊपर आशीर्वाद है. मेरा दोस्त, मेरा विश्वासपात्र, मेरा एक सच्चा प्यार. मुझे विश्वास है कि आप हमेशा अपने रास्ते में आगे बढ़ते रहेंगे. आपकी करुणा ही आपको एक अच्छा लीडर बनाती है और मैं प्रार्थना करती हूं कि आपके पास यह चीज हमेशा रहे. हैप्पी बर्थडे माय लव.’
एक फोटो में अनुष्का-विराट दीए जलाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों साथ में लंच करते दिख रहे हैं. तस्वीरों से जाहिर है कि दोनों भूटान में खूब एंजॉय कर रहे हैं. सोमवार को भी अनुष्का शर्मा ने भूटान ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह और विराट तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनका चाय का कप और सुहाना मौसम जरूर नजर आ रहा है. वैसे अनुष्का ने विराट के जन्मदिन से कुछ घंटे पहले भी अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वो एक परिवार के साथ नजर आ रहे थे.
विराट और अनुष्का की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हर कोई इस परिवार की सादगी पर मर मिटा है. अनुष्का ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि कैसे उन्हें और विराट को ज़िंदगी के यह छोटे-छोटे पल बेहद पसंद आते हैं. तस्वीरों में अनुष्का और विराट पर्फेक्ट लुक नजर आया. अनुष्का ने काले रंग की जैकेट और विराट ने ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई है. अनुष्का तस्वीरों में नो मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.