बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने करियर में जितनी भी फ़िल्में की हैं. वह सब सुपरहिट रही हैं. इंडस्ट्री में कई सफल फ़िल्में देने के बाद अब वरुण धवन ने फिल्म ‘बाला’ के निर्देशक अमर कौशिक के साथ काम करने की इच्छा जताई है. बता दें कौशिक ने ‘स्त्री’ फिल्म से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की है और यह फिल्म भी सुपरहिट रही है. ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं ‘बाला’ फिल्म रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
कौशिक के साथ काम करने को लेकर वरुण ने कहा – दोनों यानि दिनेश और अमर ने ‘स्त्री’ के बाद एक टीम की तरह काम किया और इसलिए उनकी नई फिल्म को लेकर उत्सुक हूं. मैं अमर के निर्देशन को प्यार करता हूं. वे ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैं भविष्य में काम करना चाहूंगा.’
बता दें दिनेश विजन ने ‘स्त्री’ का भी निर्माण किया था और अब उन्होंने ‘बाला’ का निर्माण भी किया है. ‘बाला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर वरुण ने कहा- ‘फिल्म का ट्रेलर अनोखा है और इसमें अभिनय करने वाले सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, भूमि पेडनेकर, यामी गौतम और निश्चित तौर पर आयुष्मान खुराना शानदार हैं.’ आगे वरुण ने कहा कि ‘बाला’ गंजेपन सहित अन्य मुद्दों को भी स्पर्श करता है. गंजेपन की समस्या पूरी दुनिया में है. यह ऐसा है जिसे आप छिपा नहीं सकते या भाग नहीं सकते. ‘बाला’ के बारे में अच्छी बात यह है कि वह इस समस्या का सामना करता है और सुनिश्चित करता है कि लोग इससे असहज नहीं हों.’
बता दें ‘बाला’ की तारीफ़ करते हुए वरुण धवन ने ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा – ‘बाला बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसे अमर कौशिक ने बनाया है. फिल्म की कास्ट ने लाजवाब काम किया है, जो सीधा आपके दिल में उतरता है.’
#bala is a beautiful world created by @amarkaushik. Entire cast is amazing @ayushmannk sirrrrr superb @bhumipednekar is effortlessly cool and @yamigautam lets make a tik tok soon loved u go catch it. Dino don’t be shy now congratulations .
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 7, 2019
‘बाला’ दर्शकों को पसंद आ रही है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.