बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. खैर इन दिनों सारा अपने नए फोटोज के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बता दें कि सारा अपनी फिल्म ‘कुली नंबर-1’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने दोस्तों के साथ काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं.
लोकल कैफे, पब्स, पिज्जा जॉइंट्स विजिट के स्टनिंग फोटोज भी सारा ने अपने इंस्टा से शेयर किए हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए देखी गई हैं. सारा ने जो फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किए हैं. उनमें आप देख सकते हैं कि सारा पिंक टी-शर्ट, ब्लैक डेनिम, पिंक विंटर जैकेट, लाइट पिंक स्कार्फ और ब्लैक बूट्स पहने दिख रही हैं. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस और इयरमफ्स भी लगा रखे हैं. एक स्लिंग बैग भी एक्ट्रेस कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. सारा एक का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है. सारा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर-1 को लेकर व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म की लगभग आधे से ज्यादा शूटिंग हो चुकी है. इस फिल्म को डेविड धवन निर्देशित कर रहे हैं.
इस फिल्म के अलावा सारा फिल्म ‘लव आजकल-2’ में भी नजर आने वाली हैं. सारा के साथ इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अहम किरदार में होंगे. इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई ‘लव आजकल’ का सीक्वल है. फिल्म अगले साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर यानि 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म ‘लव आजकल’ में सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने काम किया था. दर्शकों को सारा और कार्तिक की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.