बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. कोई पार्टी हो, कोई त्योहार हो या फिर वेकेशन हो. हर मौके पर करीना अपने लुक्स से सभी को इम्प्रेस करती हैं. यही नहीं करीना का जीम लुक और एयरपोर्ट लुक भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान भी करीना शानदार ड्रेसेस पहने हुए नजर आती हैं और इस वजह से वह सुर्खियां भी बटोरती हैं और ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है.
जी हां, करीना कपूर खान एक बार फिर से अपने एयरपोर्ट लुक की वजह से चर्चा में आई हैं. इस दौरान उन्होंने नेवी ब्लू स्वेटशर्ट और फ्लेयर्ड जींस पहनी थी. जो कि बहुत ही अच्छी लग रही थी. लेकिन जितनी खास यह ड्रेस है उतनी ही खास इसकी कीमत भी है. बता दें यह होलसमवुड स्वेटशर्ट 100 प्रतिशत कॉटन की है. जो कि बेलस्टाफ के 2018 विंटर कलेक्शन की है. अब बात करें इसकी कीमत की तो रिब्ड कफ के साथ लंबी आस्तीन और बेलस्टाफ लोगो वाले इस स्वेटशर्ट की कीमत 13,924 रूपए है.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब करीना को डेनिम पहने देखा गया है. इससे पहले भी कई मौकों पर वह डेनिम पहने हुए नजर आ चुकी हैं. यही नहीं करीना का डेनिम के लिए प्यार इन दिनों साफ़ नजर आ रहा है. अक्सर करीना को फ्लेयर्ड और बॉयफ्रेंड फिट डेनिम में देखा जाता है.
बात करें करीना के वर्कप्लेस की तो जल्द ही एक्ट्रेस ‘गुड न्यूज़’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
इस फिल्म के अलावा करीना ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. जिसमें आमिर खान लीड रोल में होंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है.