अक्सर लोग ट्रेवलिंग के समय भरपूर सुविधा लेना चाहते हैं. चाहे सफर कैसा भी हो लेकिन यात्री अपनी सुविधा पहले देखता है. इसी कड़ी में मुंबई में एक ऐसा ऑटो वाला है जो अपने पैसेंजर को हर मुमकिन सुविधा देना चाहता है. सत्यवान गीते नाम के इस ऑटो ड्राइवर का दावा है कि उसका ऑटो मुंबई का पहला ‘होम सिस्टम’ ऑटो रिक्शा है. यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऑटो रिक्शा को चलते-फिरते घर जैसा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Mumbai: Satyawan Gite, an auto-rickshaw driver has equipped his auto with facilities ranging from wash basin, mobile phone charging points, plants to desktop monitor, in order to provide comfortable rides to passengers. (20.11) pic.twitter.com/gLjZTSG7Yo
— ANI (@ANI) November 20, 2019
इसे मुंबई का पहला ‘घर जैसा’ ऑटो रिक्शा कहा जा रहा है. अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी ऑटो रिक्शा की तारीफ करते हुए इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. ट्विंकल ने ट्वीट किया कि, ‘मुंबई का यह जुगाड़ ऑटो रिक्शा जुगाड़ का श्रेष्ठ नमूना है. यह हाल ऑफ फेम की श्रेणी का है. इस ऑटो रिक्शा में वाशबेसिन, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, डेस्कटॉप मॉनिटर आदि बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं ताकि यात्रियों को अपने घर में होने का अनुभव हो.’
जुगाड़ से ऑटो रिक्शा को चलते-फिरते घर में तब्दील करने वाले सत्यवान गीते कहते हैं कि वह अपने ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान करते हैं. शुद्ध किए गए पानी की भी व्यवस्था है. ट्विंकल की ओर से सोशल में मीडिया में अपने ऑटो रिक्शा की तस्वीर पोस्ट किए जाने पर सत्यवान हैरान रह गए. सत्यवान के मुताबिक वह अभिनेत्री और उनके पति अक्षय कुमार के प्रशंसक हैं और उम्मीद करते हैं कि एक दिन दोनों से जरूर मुलाकात करेंगे.
यह वास्तव में हैरान करने वाला है कि ऑटो की सीमित जगह में उन्होंने इन सब चीजों के अलावा वॉश बेसिन, खूबसूरत पौधे, पेपर टिशू, डेस्कटॉप मॉनिटर वगैरह लगा रखे हैं. इतना ही नहीं सत्यवान बुजुर्ग यात्रियों को एक किलोमीटर तक मुफ्त में भी ले जाते हैं. इस बारे में वह कहते हैं, ‘सीनियर सिटीजन की आमदनी बंद हो जाती है. उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है. ऐसे में मैं एक किलोमीटर तक उन्हें फ्री में छोड़ता हूं.’
वह ऐसा क्यों करते हैं, इसके जवाब में सत्यवान गिते का कहना है, ‘मैं अच्छे से अच्छी सुविधा पैसेंजर को देना चाहता हूं ताकि पैसेंजर हैपी रहे.’