बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उनका हर एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड जरूर करता है. यही नहीं वह सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा के साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सलमान खान भी नजर आ रहे हैं.
यह भी बता दें कि नेहा का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन यह एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नेहा कक्कड़ की हाइट का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद सुनील नेहा की चप्पल को लेकर भी कमेंट करते हैं. जिसके बाद जब नेहा अपनी चप्पल का साइज बताती हैं तो सलमान हैरान रह जाते हैं.
बता दें यह वीडियो सलमान खान के शो ‘दस का दम’ का नजर आ रहा है. जिसमें सुनील नेहा कक्कड़ का मजाक बनाते हुए सलमान से कहते हैं कि आपने इनको बैठने की सीट दी, लेकिन मुझे नहीं दी. जिसके बाद नेहा कक्कड़ कहती हैं कि- ‘मैं तो खड़ी हूं.’ जिसके बाद सुनील ग्रोवर सलमान खान से कहते हैं कि नेहा कक्कड़ की चप्पल का साइज 2 नंबर है. जिसके जवाब में नेहा कक्कड़ कहती हैं कि यह 2 नंबर नहीं बल्कि 2.5 नंबर है. जिसके बाद भी सलमान हैरान रह जाते हैं.
बता दें नेहा कक्कड़ 30 साल की हैं. उन्होंने साल 2006 में इंडियन आइडल 3 में हिस्सा लिया था. जिसके बाद अब वह इसी शो को जज करते हुए नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ विशाल ददलानी और अनु मलिक भी नजर आ रहे हैं. इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि वह इस शो की विनर नहीं रहीं लेकिन इसके बाद से उन्हें पॉपुलैरिटी जरूर हासिल हुई और वह इंडस्ट्री की टॉप प्लेबैक सिंगर बनीं.