बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों अपने शो ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 4 को होस्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इस शो को लेकर वह चर्चा में बनी हैं. बता दें इस शो में अब तक बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स आ चुके हैं. इस शो में नेहा के साथ ही आने वाले गेस्ट भी खुद की जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताते हैं. हाल ही में नेहा ने अपने शो में अपनी जिंदगी को लेकर कई बाते बताई हैं जिन्हें लेकर वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.
शो के दौरान नेहा ने अपने फ़िल्मी करियर को लेकर कहा कि बेटी के जन्म के बाद से ही उन्हें किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला है. यही नहीं बेटी के जन्म के बाद से ही उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है. नेहा धूपिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा – ‘सबसे पहले, मेरा मानना है कि आप सिर्फ इंतजार नहीं कर सकते कि काम चलकर आपके पास आएगा. आज हम सब के पास अपने-अपने प्लेटफॉर्म हैं और हम सबके पास जरिए हैं. दूसरा, जब आप मां बनते हैं. ये सही है कि आपके बारे में एक राय बना ली जाती है. अपनी प्रेग्नेंसी से पहले मैंने ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म की थी, जिसके लिए मुझे अवॉर्ड भी मिले थे. लेकिन उसके बाद भी, बच्चा होने के बाद मुझे कोई ऑफर अभी तक नहीं मिला है.’ आगे नेहा ने बताया- ‘अब मेरी बात एक वेब शो पर चल रही है, देखते हैं उसका क्या होगा.’
वहीं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर नेहा ने कहा- ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी जब मुझे कोई इनसिक्योरिटीज नहीं थीं, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद मुझे बॉडी इमेज ईशू होने लगे. मैं नहीं कहती कि वजन कम करना जरूरी है, क्योंकि परफेक्ट होने की हर किसी की अपनी-अपनी परिभाषा है. लेकिन मुझे याद है कि मुझे एक महिला पत्रकार ने मेरे वजन के चलते बुरी तरह ट्रोल किया था और मेरे वजन के बारे में कुछ लिखा था और फिर मैंने उसका जवाब दिया था. मुझे नहीं लगता कि एक नई मां को उसके वजन को लेकर इस तरह कुछ कहना चाहिए.’
गौरतलब है कि नेहा ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था. जिसके बाद अब मेहर 1 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल में उन्हें माथा टेककर आशीर्वाद दिलवाया.