कुछ बच्चे छोटी उम्र में इतना बड़ा कमाल कर देते हैं कि जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है. अब एक मात्र 12 साल का बच्चा डाटा साइंटिस्ट बना है. आमतौर पर साफ्टवेयर कंपनियां काफी अनुभवी और उम्र में ठीक-ठाक दिखने वाले लोगों को ही अपने यहां नौकरी पर रखती है लेकिन हैदराबाद में एक नया मामला देखने को मिला है.
यहां एक कंपनी ने अपने यहां 12 साल के एक लड़के को डाटा साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी पर रखा है. जी हां, 12 साल के एक बच्चे को हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने यहां डाटा साइंटिस्ट की नौकरी पर रखा है. जिसके बाद यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बता दें इस बच्चे का नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्लई है और वह सातवीं कक्षा में पढ़ता है. सिद्धार्थ का कहना है कि पिता ने जो प्रेरणा दी और जिस तरह से कोडिंग सिखाई, उसी ने उसको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही और वो पढ़ते गए. पिता की बदौलत ही उन्हें इतनी कम उम्र में नौकरी मिल पाई.
सिद्धार्थ का दिमाग कंप्यूटर में काफी तेज चलता है. अपने बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं 12 साल का हूं और मोंटेजी स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी में डाटा साइंटिस्ट का काम कर रहा हूं. इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे रोल मॉडल तन्मय बख्शी हैं जिन्होंने गूगल में छोटी उम्र में काम करना शुरू किया था. वह दुनिया को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति कितनी खूबसूरत है. इसके बाद मैंने तय कर लिया कि वो कुछ ना कुछ करेंगे.’ वहीं सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘मैं अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे कोडिंग करना सिखाया. उन्होंने ने ही मुझे नौकरी दिलाने में मेरी इतनी मदद की है. मैं आज जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से ही हूं.’
बता दें, सिद्धार्थ श्रीवास्तव सातवीं कक्षा के छात्र हैं और श्री चैतन्य स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी मॉन्टेनके स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस ने डाटा साइंटिस्ट की पोजिशन पर रखा है.