करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया फैशन के मामले में हिट हैं. आए दिन उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘मरजावां’ रिलीज हुई है. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. तारा बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन फोटोज और वीडियोज की वजह से वे कई बार सुर्ख़ियों में भी आ जाती हैं.
दरअसल हाल ही में तारा सुतारिया ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में तारा खुले बाल के साथ टॉप और जीन्स में नजर आ रही हैं. तारा की यह फोटो देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टेलीविजन से की थी. बिग बड़ा बूम, ओए जस्सी जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में तारा ने खूब धमाल मचाया. तारा जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी वह ओपेरा भी गाती हैं. मरजावां’ के बाद तारा फिल्म ‘RX 100’ के हिंदी रीमेक में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा था, ‘यह निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म है. जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह साउथ की सुपरहिट फिल्म RX 100 का रीमेक है. इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं.’
तारा का डायरेक्टर लीला भंसाली के साथ काम करना सपना है. तारा ने यह भी बताया कि रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन उनके ड्रीम हीरो हैं. इन दोनों स्टार्स के साथ एक्ट्रेस परदे पर रोमांस करना चाहती हैं.