बिग बॉस का नाम आते ही शो में खेले जाने वाले टास्क और सबसे ज्यादा लड़ाई-झगड़ा करने वाले कंटेस्टेंट्स के चेहरे जहन में आ जाते हैं. इस बार बिग बॉस का 13वां सीजन प्रसारित हो रहा है. जो कि शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रहा है. वैसे तो घर में कुछ दिन बिताने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई होती नजर आती है लेकिन इस सीजन की शुरुआत के बाद से ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है. शो में कब कौन किसका दोस्त बन जाता है और कब दुश्मन यह पता ही नहीं चल पाता है.
हाल ही में बिग बॉस के घर से एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें माहिरा खान अपनी इच्छा जताती हुई नजर आ रही हैं. बता दें यह वीडियो बिग बॉस के घर का अनसीन अनदेखा वीडियो है. इस वीडियो में माहिरा शर्मा घर इ गार्डन एरिया में पारस छाबरा और विशाल सिंह के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान बातचीत में माहिरा कहती हैं – ‘अब इनको पता है क्या करना चाहिए…अब इनको सुन्दर और गुडलुकिंग लड़का घर के अंदर भेजना चाहिए.’
माहिरा की यह बात सुनकर वहां मौजूद विशाल और पारस उनका मजाक उड़ाने लगते हैं. इसके आगे माहिरा शो को कंटेंट देने की बात भी करते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा अलावा माहिरा कहती हैं कि मुझे ऐसा लड़का चाहिए जो मेरे आगे ना बोले. माहिरा की बात खत्म होने के बाद पारस और विशाल घर में ऐसी लड़की को बुलवाने की मांग करते हैं जो कि बिकिनी पहने और स्विमिंग पूल में जाने से शर्माए. ऐसे ही तीनों बातचीत में एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
— chanchala verma (@verma_chanchala) December 3, 2019
यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें माहिरा को दर्शक पसंद कर रहे हैं. यही नहीं माहिरा और सिद्धार्थ शुक्ला की नजदीकियां भी बिग बॉस के घर में चर्चा का विषय रही हैं. कई बार सिद्धार्थ माहिरा की तारीफ करते हुए नजर आ चुके हैं.