बिग बॉस 13 में बीते दिन ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड प्रसारित हुआ. पिछले हफ्ते का आखिरी एपिसोड बड़ा ही शानदार रहा. जिसमें दर्शकों के साथ ही घरवालों के सामने भी कई मजेदार खुलासे हुए हैं. इस एपिसोड में सलमान ने भी घरवालों को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही सलमान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट अरहान खान का राज घरवालों के साथ ही रश्मि देसाई के सामने खोला. अरहान की असलियत सुनकर फैन्स के साथ ही रश्मि भी हैरान रह गईं.
सलमान खान ने पहले रश्मि को अरहान के बारे में बताया कि अरहान खान शादीशुदा हैं. जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनका एक बच्चा भी है. सलमान की यह बात सुनकर रश्मि के साथ ही घर के सभी सदस्य हैरान रह गए. जिसके बाद सलमान ने रश्मि से पूछा कि क्या अरहान ने उन्हें अपनी शादी, बच्चे और लोन्स के बारे में कुछ भी बताया है.’ इस सवाल का जवाब देते हुए रश्मि ने कहा कि अरहान ने उन्हें कुछ नहीं बताया’.
.@BeingSalmanKhan ne khole #ArhaanKhan ke kuch aise raaz jinhe sunn kar @TheRashamiDesai bhi ho gayi shock.
Dekhiye #WeekendKaVaar, aaj raat 9 baje!Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/WkbCBuJQGs
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2019
अरहान की सच्चाई जानने के बाद रश्मि तो हुईं साथ ही वह इमोशनल भी हुईं. जिसके बाद सलमान खान अरहान से कहते हैं कि उन्हें रश्मि को पहले ही सब कुछ बता देना चाहिए था. इस तरह अरहान की सच्चाई सामने आने के बाद रश्मि टूट सी गईं. जिसके बाद शो के आने वाले एपिसोड में सलमान रश्मि को संभालते दिखे. जिसके बाद सलमान बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे.
Tomorrow's Promo is on Fire 🔥 #ArhaanKhan is finally going to get exposed and Salman hugs Rashami and consoles her.. Stay Strong Queen @TheRashamiDesai#StayStrongRashami
RT if you can't wait for Tomorrow's Episode #BiggBoss13 #Bb13pic.twitter.com/LNgucy0yEF
— Rashami Desai TEAM 💞 (@RashamiDesai_TM) December 7, 2019
आने वाले एपिसोड में सलमान रश्मि को संभालने और साथ ही अरहान को हमेशा अपने रिश्ते में सच बोलने की सलाह भी देते नजर आएंगे. लेकिन अरहान का इतना बड़ा सच सामने आने के बाद रश्मि अपने घर जाने जाने की जिद भी कर रही हैं.
Salman consoling Rashami… 😭
See his face & her!!! 😭😭😭#StayStrongRashami #LoveYouSalman#BB13 #BiggBoss13 #RashamiDesai pic.twitter.com/bRg7kAxPG6
— R. ♡ (@ravirajpoot29) December 7, 2019
अब सलमान को इस तरह से रश्मि को संभालते देख सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी खूब तारीफ़ भी कर रहे हैं. ऐसे कई ट्वीट्स सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.
Her father passed away when she was young, leaving only her mom & her
Started working at 15 to earn
Married/got divorced
Had a miscarriage
Saw bankruptcy
Loved again & gets to know that Arhaan is lyingHave some shame for a day atleast@TheRashamiDesai #StayStrongRashami #BB13
— . (@ivibhatweedy) December 7, 2019
This picture speaks a lot! 😭 Rashami broke down and Salman consoling her 😭❤ GOD BLESS YOU SALMAN FOR THIS!#StayStrongRashami #BiggBoss13 pic.twitter.com/3Yf5Zutrin
— ʏ υ ѵ r α j (@Yuvraaaj_) December 7, 2019
Tomorrow’s going to be epic India’s most popular personality megastar Salman khan will console Rashami and hug her while she’s crying. 🔥
Retweet and like to give strength to her and to make her stronger then ever fans use #StayStrongRashami pic.twitter.com/buC6XSDpA9
— 🅣🅔🅐🅜 ⓡⓐⓢⓗⓜⓘ 🅓🅔🅢🅐🅘 💞 (@TeamRashmiStans) December 7, 2019
अब देखना यह है कि आखिर रश्मि किस तरह से खुद को संभालती हैं.