बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के ब्रेकअप की खबरों पर चर्चाओं को दौर जारी है. ब्रेकअप के बाद दोनों के एक-दूसरे को इग्नोर करने की खबरें भी आईं. खबर तो यह भी थी कि दोनों कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आज कल’ के बाद साथ नजर नहीं आएंगे. लेकिन बीते दिन स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स पर दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ नजर आए.
दरअसल दो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो वह है जिसमें सारा शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन को साथ ‘आंख मारे…’ पर डांस सिखाती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वह एक जूती पहनकर कार्तिक के लिए रैंपवॉक करती नजर रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में सारा अली खान स्टेप-बाय-स्टेप कार्तिक आर्यन और शाहिद कपूर को डांस सिखा रही हैं. खास यह है कि वीडियो में जिस अंदाज से सारा डांस सिखा रही हैं, उनका वह अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.
दूसरे वीडियो में वह स्टेज पर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में सारा ने केवल एक पैर में हील पहनी है और कार्तिक आर्यन के गाने धीमे-धीमे पर रैंपवॉक करती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो कार्तिक के फैन्स पेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आज कल’ में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साथ में काम कर रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें हम पहले भी सुनते रहे हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन सारा अली खान को रोजाना जिम तक ड्रॉप करने जाते हैं और फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक किए जाने के बाद अब वह उन्हें जिम से थोड़ा पहले ही ड्रॉप करने लगे हैं.
खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन अब फिल्म आजकल की शूटिंग नहीं करना चाहते और उन्होंने इम्तियाज अली से इसको लेकर अनुरोध भी किया है कि जब तक फिल्म का कोई महत्वपूर्ण सीन ना हो, तब तक वह शूटिंग नहीं करेंगे. कार्तिक आर्यन के इस फैसले को लेकर हर कोई हैरान है.