फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी शादी हो, सगाई हो या फिर कोई बर्थडे पार्टी हो. हर जगह सितारों का जमावड़ा तो जरूर लगता है. और हाल ही में सितारों को कपूर खानदान के एक फंक्शन में देखा गया. जी हां, बीते दिन करीना कपूर खान के कजिन अरमान जैन की रोका सेरेमनी थी. जिसमें इंडस्ट्री के नामी सितारों ने शिरकत की. बता दें अरमान जैन का रोका उनकी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ हुआ है और अब जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अरमान की रूका सेरेमनी में फिल्म जगत के नमी सितारों ने शिरकत की. अरमान की रोका सेरेमनी में पूरा कपूर खानदान मौजूद था.
इस दौरान करीना कपूर खान रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं. करीना के साथ सैफ अली खान ने व्हाइट शॉर्ट कुर्ता और पायजामा पहना था. इन दोनों ने एक साथ पोज़ दिए और पूरी लाइमलाइट ही लूट ली. एक साथ यह कपल बहुत ही अच्छा लग रहा था.
रॉयल अंदाज में इन दोनों ने एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर पोज़ दिए.
करीना और सैफ के अलावा वहां करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. इस दौरान उनके साथ उनकी मां बबिता कपूर और दोनों बच्चे समायरा और कियान राज कपूर भी स्पॉट किए गए. करिश्मा ने इस समय व्हाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी और उनकी मॉम बबीता कपूर ने नियॉन कलर का सलवार सूट पहना था.
इनके अलावा तारा सुतारिया भी यहां नजर आईं. उन्होंने इस समय व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. खुले बाल और लाइट मेकअप किए हुए तारा बहुत सुंदर लग रही थीं.
इनके अलावा ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ रोका सेरेमनी में पहुंचे. नीतू कपूर ने डार्क ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना था. वहीं ऋषि कपूर बैंगनी कलर के शर्ट के साथ मैचिंग कोट पहने हुए नजर आए.
कियारा आडवाणी ने भी अपने लुक से सभी को इम्प्रेस किया. गुलाबी कलर रंग की साड़ी में कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
बताते चले अरमान जैन राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं. रीमा की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनोज जैन के साथ हुई है.