सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने 27 दिसंबर यानि सलमान के जन्मदिन के दिन ही बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम उन्होंने आयत रखा है. अपनी बेटी के जन्म की जानकारी अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी.
अर्पिता अपने भाई सलमान खान के काफी करीब हैं और ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार ही करते हैं. हाल ही में अर्पिता ने एक फोटो शेयर कर अपने भाई और मां के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है. इस फोटो में सलमान ने आयत को गोद में उठाया है और साइड में उनकी मां सलमा खान खड़े होकर आयत को निहारते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा – ‘इस दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे मुझे डर लगता है क्योंकि मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हो और मुझे कभी कुछ नहीं होने दोगे. अब आयत को भी यही सुरक्षा मिलेगी. यह हाथ भगवान ने भेजे हैं. हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी सलमान खान और मां सलमा खान.’
अर्पिता के इस कैप्शन से उनका अपने भाई के लिए प्यार और भरोसा साफ़ नजर आ रहा है. बता दें जब आयत का जन्म हुआ था तो उनके मामा सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा था – ‘इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत. थैंक्यू अर्पिता और आयुष मुझे इस बर्थडे पर बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. तुम्हें सबका प्यार और आशीर्वाद मिले और तुम हम सबको गर्व महसूस करवाओ.’
बता दें अर्पिता और आयुष साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में बड़े बेटे आहिल को जन्म दिया और अब शादी के पांच साल बाद अर्पिता ने दूसरे बच्चे आयत को जन्म दिया है.
गौरतलब है कि अर्पिता सलमान के बर्थडे वाले ही बच्चे को जन्म देकर अपने भाई को गिफ्ट देना चाहती थीं. जिस वजह से उन्होंने 27 दिसंबर को ही सी-सेक्शन डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया था. अर्पिता ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया था.