फिल्म इंडस्ट्री में हो रही लगातार शादियों में अब एक और शादी की चर्चा जोरों पर है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन की. जिन्होंने ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बता दें अरमान जैन फैशन ब्लॉगर अनीषा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधन वाले हैं. जब से इन दोनों ने सगाई की है. तभी से ये दोनों सुर्ख़ियों में हैं. अब एक्टर की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. इन दोनों की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के बॉलीवुड सितारों का तांता लगा. जहां सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया. तो चलिए आपको बताते हैं अरमान और अनीषा की संगीत सेरेमनी के फोटोज –
कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले अरमान जैन करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान के कजिन हैं. करिश्मा संगीत नाईट में खूब डांस करते हुए नजर आईं. उनकी बेटी ने भी इस संगीत नाईट को खूब एन्जॉय किया. जिसके फोटोज भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं.
‘गुड न्यूज़’ एक्ट्रेसस कियारा आडवाणी भी संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं. जहां वह बहुत खूबसूरत ड्रेस पहने हुए नजर आईं.
अरमान जैन की मां रीमा जैन और उनके पिता मनोज जैन ने भी एक साथ पोज़ दिए. बता दें मनोज दिल्ली के बिजनेसमैन हैं.
करिश्मा और उनकी मां बबीता ने भी साथ पोज दिए. करिश्मा का रेड कलर का कुर्ता और पायजामा बहुत सुंदर लग रहा था. वहीं बबीता गुलाबी कलर की ड्रेस में नजर आईं.
वहीं बिजनेसमैन अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ संगीत सेरेमनी में नजर आए. अनिल अंबानी पीच रंग के कुर्ते के साथ ऑफ व्हाइट कलर का पायजामा पहने हुए नजर आए. वहीं टीना अंबानी ग्रीन कलर के कुर्ते के साथ बैंगनी कलर का पायजामा पहने हुए नजर आईं.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी पार्टी में नजर आईं. शशि कपूर की पत्नी नीला देवी भी अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में नजर आईं.