आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी है. इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पहले साल 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के वीएफएक्स और टेक्निकल इशू का काम पूरा नहीं हो पाया था जिस वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई. जिसके बाद से ही दर्शक फिल्म की रिलीज डेट सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बड़े ही अलग तरीके से फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है. दरअसल आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसे उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर ‘ब्रम्हास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से कहते हैं कि- ‘मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दो साल से बन रही है रिलीज कब होगी. ये फेयर नहीं है. ये एक जोक बन चुका है. ऑडियंस भी अब तो मजाक उड़ा रही है.’ यह बात सुनकर अयान कहते हैं कि- ‘हम कुछ अलग करना चाहते हैं और इसमें टाइम तो लगता ही है.’ लेकिन जब रणबीर नहीं माने तो अयान को आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट बतानी की पड़ी. वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है- ‘देखो, ये हो चुका है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, 04.12.20, वादा.’
इस वीडियो के बाद आलिया ने एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें अयान, बिग बी, रणबीर और आलिया बैठे हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही एक्ट्रेस ने हाथ में रिलीज डेट की प्लेट पकड़ी हुई है. जिस पर फिल्म की रिलीज डेट 4 दिसंबर 2020 लिखी है.
इनके अलावा बिग बी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ अयान मुखर्जी को चैलेंज कर दिया है. बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘ब्रह्मास्त्र’ 4 दिसंबर 2020, को रिलीज होगी. अब अयान मुखर्जी को रिलीज डेट बदलने की अनुमति नहीं है.’
T 3429 BRAHMĀSTRA.. coming to cinemas on 4/12/20 & Ayan is NOT allowed to change it now! #Brahmastra #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna @RoyMouni #AyanMukerji @ipritamofficial @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @MARIJKEdeSOUZA @DharmaMovies @FoxStarHindi @BrahmastraFilm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2020
फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद यूजर्स के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं –
Finally finally 😭😭😭😭 eesa lag RHA dream comes true #brahmāstra pic.twitter.com/ekxSQ3zjne
— Shiva's_Isha🧚😘 (@ShivaS_Isha) February 2, 2020
It's party time for all rk fans.. #Brahmastra #RanbirKapoor
— kabir kapoor (@kabirkapoor18) February 2, 2020
#Brahmastra agar achi bani to story (adventure/fantasy) or starcast dekhke lagta he ye #RanbirKapoor ki 2nd 300 crore club movie ho sakti he…@SrBachchan & @aliaa08 bhi he isme cast perfect he ekdum…Me to bahut excited hu isko leke.😍🔥
Sv,prc,brahmastra = 300+ contender🤞
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) February 2, 2020
So finally it's coming… #Brahmastra
— 𝖩ηуαη (@Jnyan_rkf) February 2, 2020
I am shivering & crying alone in my University. I have waited for this day since sooooo long. I need some time 🥺
Bless you all RKF's 😇 We have done it 🙏 & it's just the beginning 🔥#Brahmāstra 💥 pic.twitter.com/qau095iOQ3— 04.12.2020 Brahmāstra ~ Ai Shapath 🔥 (@anomittroshah) February 2, 2020
All ages are waiting like us 😍🥰 #Brahmastra pic.twitter.com/yrH6bcGsyQ
— Hoor Stan ➐ (@ayaansangar) February 2, 2020
My poor and heart 😭❤❤
This is real omg. I can't believe. It's real we are getting it!!!!!
I can't believe it still.
Ok so mark your date 4 th dec 2020.
Coming to theatres!
Sabhi astro ka devta #Brahmastra! 💗
Also these 4 are so awesome👏 pic.twitter.com/UK4GLndIYC— 𝔹𝕣𝕒𝕙𝕞𝕒𝕤𝕥𝕣𝕒 ♛ (@Murphy_RKF) February 2, 2020
4/12/20😍😍😍 Finally we got the release date #Brahmastra #RanbirKapoor https://t.co/aIUTQHmRw0
— Piyush Ailsinghani (@Piyushh31) February 2, 2020
Finally Dude! The movie is already created a massive buzz, Now I can't wait for this epic Trilogy😬😬 @SrBachchan #RanbirKapoor @aliaa08 @BrahmastraFilm #Brahmastra https://t.co/ZQ4AOkrS5M
— RAJ JANGID (@rajbjangid) February 2, 2020
ऐसे ही कई रिएक्शंस सोशल साइट्स पर आ रहे हैं.