बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हर पार्टी और इवेंट में चार चांद लगा देते हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी गौरी खान के साथ खूब थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. मौक़ा था अरमान जैन और अनीषा मल्होत्रा की शादी का जहां बॉलीवुड के कई नामी सितारों के शिरकत की और शानदार परफॉरमेंस दी.
दरअसल बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ शाहरुख़ खान और गौरी खान भी अरमान और अनीषा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. जिसके बाद इन दोनों ने अपनी परफॉरमेंस से फैंस का दिल भी जीत लिया. इस दौरान इस कपल ने ‘तनु वेड्स मनु’ के सॉन्ग ‘साड्डी गली’ पर शानदार परफॉरमेंस दिया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. इन दोनों को बहुत कम ही बार इस तरह डांस करते हुए देखा जाता है. जिस वजह से इस वीडियो को खास तौर पर पसंद किया जा रहा है. इसकी एक और खास बात यह भी है कि इस दौरान शाहरुख ने नकली मूंछ भी लगाई है.
इसके अलावा एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख़ और गौरी फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर के साथ ‘बंटी और बबली’ फिल्म के गाने ‘कजरारे कजरारे’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भी दर्शकों को खूब भा रहा है.
इस तरह दोनों सितारों को डांस करते देख इनके फैंस बहुत खुश हैं और तारीफ़ भी कर रहे हैं. इन वीडियो में शाहरुख और गौरी का एनर्जी लेवल कमाल का दिखाई दे रहा है.
इन स्टार्स के अलावा और भी कई सितारों ने अरमान और अनीषा के रिसेप्शन के डांस किया. अरमान की बहन करीना और करिश्मा ने ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर करण जौहर के साथ डांस परफॉरमेंस दिया.
इसके अलावा कियारा आडवाणी ने भी अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के गाउन ‘सौदा खरा’ गाने पर डांस किया.
वहीं करिश्मा को एक बार फिर से ‘दिल ले गई ले गई’ गाने पर थिरकते देख फैंस बहुत खुश है.
ऐसे ही कई शानदार परफॉरमेंस अरमान और अनीषा की शादी में हुए जिनके वीडियो सोशल साइट्स पर छाए हैं.