फिल्म इंडस्ट्री में लव अफेयर से जुडी ख़बरें आना अब आम बात हो चुकी है. बता दें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी काफी समय से अपने अफेयर की ख़बरों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हैं. बता दें अथिया को लेकर यह खबर काफी समय से आ रही है कि वह क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. कई बार इन दोनों को साथ देखा जा चुका है लेकिन अब तक इन दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर की खबरों पर हामी नहीं भरी है.
लेकिन अब अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने जरूर अपनी बेटी के लव अफेयर को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. बता दें सुनील शेट्टी एक इवेंट में पहुंचे जहाँ उनसे बेटी के अफेयर के बारे में सवाल किए गए तो एक्टर कहा कि – ‘मैं उसकी जगह रिलेशनशिप में नहीं हूं. आपको अथिया से इस बारे में पूछना चाहिए.’
आगे जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि ‘अगर अथिया की डेटिंग की अफवाह सही हैं तो क्या वो उस रिश्ते को स्वीकार करेंगे?’ तो इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा – ‘आप आकर मुझे बताइएगा अगर ऐसा हुआ तो. हम बैठकर इस पर बातें करेंगे.’
बता दें अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों ने न्यू ईयर का जश्न भी साथ ही मनाया था. जिसके लिए दोनों थाईलैंड पहुंचे थे. यहां की इन दोनों की फोटोज भी सोशल साइट्स पर वायरल हो चुकी हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था.
बता दें इससे पहले भी सुनील शेट्टी ने अपने दोनों बच्चों अथिया और अहान की लव लाइफ को लेकर कहा था – ‘समय बदल गया है. मुझे बच्चों की पसंद पता है. मुझे अहान की गर्लफ्रेंड पसंद है. मुझे उससे भी प्यार है जिसे अथिया देख रही है. मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है, माना को भी कोई समस्या नहीं है और वो खुश हैं.’