अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इन दिनों अपने भारत दौरे पर आए हैं. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार भी भारत आया है. ट्रंप के इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही देशवासी भी काफी एक्साइटेड रहे हैं. ट्रंप के साथ ही उनकी बेटी की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. बता दे ट्रंप की बेटी का नाम है इवांका ट्रंप. जो कि अपने आउटफिट और अपने लुक्स की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हैं.
बता दें इवांका ट्रंप ने अपने कपड़ों को डिज़ाइन करने से लेकर हेयर स्टाइल तक के लिए भारतीय डिज़ाइनर की मदद ली है. इवांका ने अपने हेयर स्टाइल के लिए फेमस मेकअप आर्टिस्ट अनु कौशिक को हायर किया. अनु कौशिक ने जब इवांका ट्रंप की हेयर स्टाइलिंग की तो उन्होंने इसे गर्व की बात बताई है. अपनी इस फीलिंग को शेयर करते हुए अनु ने इवांका के साथ का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
इवांका का हेयर स्टाइल उनकी ड्रेस के हिसाब से बहुत ही शानदार लग रहा है. इवांका को देखकर तो यही लग रहा है. जैसे वह हिन्दुस्तानी डिज़ाइनर से काफी खुश हुई हैं. वह जैसा ड्रेस पहनना चाहती थीं. उसी हिसाब से उनका ड्रेस डिज़ाइन हुआ है. जिस वजह से वह खास तौर पर खुश हुईं.
बता दें अनु कौशिक एक जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं. जो कि बॉलीवुड के नामी सितारों का मेकअप कर चुकी हैं. अनु ने प्रियंका चोपड़ा का भी मेकओवर किया था. जिसकी वजह से प्रियंका ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब छाया था.
यही नहीं अनु कौशिक ने ऐश्वर्या राय बच्चन का भी मेकअप किया था. अनु ने ऐश्वर्या की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं.
इन दोनों के अलावा करीना कपूर खान का मेकअप भी अनु कौशिक कर चुकी हैं. अनु ने खुद ही एक्ट्रेसेस के साथ के फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किए हैं.
बता दें इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में इंडियन ड्रेस पहना था जिसमें वह बहुत ही सुन्दर लग रही थीं. इवांका ने यहां व्हाइट सिल्क शेरवानी पहनी थी. इवांका के इस ड्रेस को इंडियन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने ही डिजाइन किया था. जोकि बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस के आउटफिट भी डिजाइन कर चुकी हैं.
बता दें इवांका की यह ड्रेस अनिता डोंगरे ने 20 साल पहले क्रिएट किया था.