बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है. जिनमें से कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो कि बचपन से ही एक दूसरे के साथ हैं तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं. जो बचपन में तो साथ पढ़ चुके हैं लेकिन अब उनके बीच कुछ खास बॉन्डिंग नजर नहीं आती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो रह चुके हैं बचपन में एक दूसरे के दोस्त –
1. श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ –
श्रद्धा और टाइगर की जोड़ी को बड़े पर्दे पर भी काफी पसंद किया जाता है. इन दोनों को लेकर यह खुलासा खुद टाइगर ने ही किया था कि ये दोनों बचपन के दोस्त हैं और मुंबई दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
2. अनुष्का शर्मा और साक्षी सिंह धोनी –
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी एक साथ पढ़ाई कर चुकी हैं. दरअसल असम में दोनों एक साथ अपने स्कूल टाइम में पढ़ाई करती थीं. दोनों के इस स्कूल का नाम था St. Mary’s School, Margherita.
3. करण जौहर और ट्विंकल खन्ना –
करण और ट्विंकल के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और ये दोनों बचपन में एक साथ पढ़ते थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी में ट्विंकल ने लिखा है कि वह उसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करती थीं जहां पर करण जौहर पढ़ते थे.
4. सलमान खान और आमिर खान –
फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान और आमिर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि ये दोनों सितारे भी एक साथ पढ़ चुके हैं. क्लास सेकंड तक ये दोनों सितारे साथ पढ़ाई कर चुके हैं.
5. कृष्णा श्रॉफ और अथिया शेट्टी –
यह दो नाम भी आपको हैरान कर देंगे जी हां, जैकी श्रॉफ के बेटी कृष्णा श्रॉफ और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी एक ही स्कूल में पढ़ते थे और दोनों टाइगर से 2 साल जूनियर थीं.
6. करण जौहर और अपूर्व मेहता –
अपूर्व मेहता बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हैं जोकि ‘ओके जानू’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं करण जौहर भी बॉलीवुड के नामी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. ये दोनों भी बचपन में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं.