बॉलीवुड के दबंग खान बच्चों से बहुत प्यार करते हैं, यह बात तो हम सभी जानते हैं. सलमान की बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल के साथ सलमान को कई बार मस्ती करते हुए देखा जा चुका है. सलमान और आहिल के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर से सलमान का यह मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला है.
दरअसल इस बार सलमान आहिल के साथ नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन आयत के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. आयत का जन्म सलमान खान के जन्मदिन के दिन यानि 27 दिसंबर को हुआ है. आयत अभी बहुत ही छोटी हैं लेकिन इस वीडियो में वह भी अपने मामू के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. आयत के मामा अपनी भांजी के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘मैं हूं हीरो तेरा’ का टाइटल ट्रैक ‘मैं हूं हीरो तेरा’ ही गाते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान का यह मस्ती भरा अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. सलमान के बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि उन्हें बच्चों से काफी लगाव है. इस वीडियो से पहले भी एक वीडियो अर्पिता ने शेयर किया था. जिसमें सलमान आयत को किस करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था.
अर्पिता अपने भाई से बहुत प्यार करती हैं और आयत के जन्म के बाद जब सलमान अपनी मां के सलमा के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे तो इस मौके का फोटो अर्पिता ने शेयर किया था और लिखा था – ‘इस दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे मुझे डर लगता है क्योंकि मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हो और मुझे कभी कुछ नहीं होने दोगे. अब आयत को भी यही सुरक्षा मिलेगी. यह हाथ भगवान ने भेजे हैं. हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी सलमान खान और मां सलमा खान.’
बता दें अर्पिता और आयुष साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में बड़े बेटे आहिल को जन्म दिया और अब शादी के पांच साल बाद अर्पिता ने दूसरे बच्चे आयत को जन्म दिया है.