बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी हाल ही में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई है. दरअसल अनुष्का के पापा का कल जन्मदिन था और उनके लिए अनुष्का ने केक बेक किया. जिसके फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए हैं. बता दें अनुष्का के पापा अजय कुमार शर्मा का कल 59वां बर्थडे था. पेशे से उनके पिता एक सेना अफसर हैं.
इंस्टाग्राम पर केक की स्टोरी पोस्ट करते हुए अनुष्का ने बताया कि उनके पापा को केक बहुत पसंद आया.
अनुष्का ने केक बनाते समय के फोटोज भी शेयर किए हैं और हर फोटो के साथ अलग-अलग कैप्शन भी दिए हैं.
अनुष्का ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि कहीं बाहर से केक मंगाने से अच्छा है कि मैं ही उनके लिए केक बना लूं.
केक बनाने के बाद का फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा. ‘केक बहुत ज्यादा राइज नहीं हुआ. मुझे लगा कि सोडा और बेकिंग पाउडर एक ही तरह से काम करते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.’
अनुष्का का यह फोटो दर्शकों को काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स उनके इस केक बनाने के लिए उनकी तारीफ़ कर रहे हैं.
इन फोटोज से पहले अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वह विराट के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो में दोनों क्यूट एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे थे. जिस वजह से खास तौर पर यह फोटो पसंद किया गया. फोटो में अनुष्का जीभ निकालकर पोज़ दे रही थीं तो वहीं विराट आंखें मटकाते हुए क्यूट लग रहे थे.
बता दें इस कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में सात फेरे लिए थे. शादी के पहले काफी समय तक विराट और अनुष्का का अफेयर भी रहा था. हालांकि शादी से पहले और शादी के बाद दोनों के बीच की केमिस्ट्री आज भी वैसी ही है.
दोनों अलग-अलग फिल्ड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इन दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के एड के दौरान हुई थी. जिसके जरिए इन दोनों को लोगों ने पहली बार साथ देखा था. इस शूट के बाद इन दोनों की दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब आखिरकार इन दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को नाम भी दिया.