साउथ एक्टर प्रभास ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान दिलाने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ रही है. इस फिल्म के लिए प्रभास को इस कदर लोगों ने पसंद किया कि आज ‘बाहुबली’ नाम ही उनकी पहचान बन चुका है. पहले फिल्म आई थी ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद इस फिल्म का अगला पार्ट बनाया गया ‘बाहुबली : द कंक्लूजन’. जिसे साल 2017 में रिलीज किया गया था. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म के सीक्वल को रिलीज हुए आज 3 साल का समय हो चुका है. जिस वजह से एक बार फिर से इस बेहतरीन फिल्म की चर्चा शुरू हुई है.
फिल्म के 3 साल पूरे होने पर फिल्म की स्टार कास्ट तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए फैंस का आभार जताया है.साथ ही फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ अनसीन फोटोज भी साझा किए हैं. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ‘बाहुबली’ प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बाहुबली के सेट का फोटो शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं है जिसे दर्शकों का प्यार मिला बल्कि मेरी जिंदगी की भी सबसे बड़ी फिल्म है और मैं शुक्रगुजार हूं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट बनाया.’
इस फोटो में एक फाइट सीन दिखाई दे रहा है. जिसमें प्रभास के साथ राणा दग्गूबाती और डायरेक्टर एस एस राजामौली भी नजर आ रहे हैं. प्रभास के साथ ही तमन्ना भाटिया ने भी फिल्ट के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर किए हैं. फिल्म के 3 साल पूरे होने की ख़ुशी जाहिर करते हुए तमन्ना ने लिखा है- ‘मुझे यकीन नहीं होता कि हम तीसरा ग्लोरियस साल मना रहे हैं. मुझे अब भी सेट में अपना पहला दिन याद है जब डायरेक्टर एस एस राजामौली के निर्देशन में काम करने का सपना पूरा हुआ.’
साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली-द बिगिनिंग’ एक सवाल के साथ खत्म की गई थी. जिसकी चर्चा भी खूब हुई. यही वजह है कि फिल्म के सीक्वल ‘‘बाहुबली-द कंक्लूजन’ के रिलीज से पहले ही फिल्म की बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 52 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था. 3 दिन में ही फिल्म ने 128 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की ओवरऑल कमाल 1000 करोड़ रूपए हुई थी.