‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का पसंदीदा फैमिली शो है. इस शो के सभी किरदारों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. इसके साथ ही इस शो के कलाकारों से जुड़ी हर बार हर कोई जानने को भी बेताब रहता है. इसी बीच अब इस शो के एक एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसकी सभी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि जेठालाल के बाबूजी हैं.
जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बाबूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमित की पत्नी कहती हैं – ‘ऐ जानू चल झाड़ू मार.’ यह सुनकर अमित काम करने से मना कर देते हैं. तभी उनकी पत्नी कहती हैं – ‘आखिरी बार बोल रही हूं झाड़ू मार रहे हो या…’ पत्नी की बात खत्म होने से पहले ही अमित फटाक से कहते हैं – ‘ठीक है तुम कह रही हो तो ठीक है मार देता हूं.’ जिसके बाद अमित झाड़ू लेकर अपनी पत्नी को झाड़ू से मार देते हैं.’
अमित और उनकी पत्नी का यह मजेदार वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे ही कई मजेदार वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए हुए हैं. इन वीडियोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है – ‘लॉकडाउन टाइमपास.’
बता दें लॉकडाउन की वजह से शो के पुराने एपिसोड्स चैनल पर दिखाए जा रहे हैं. सीरियल में बाबूजी का किरदार निभाने के लिए अमित भट्ट 70 से 80 हजार रुपए हर एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बाबूजी का किरदार निभाने से पहले अमित भट्ट ‘खिचड़ी’, ‘यस बॉस’, ‘चुपके चुपके’, ‘फनी फैमिली डॉट कॉम’, ‘गुपशप कॉफी शॉप’ और ‘एफ.आई.आर’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.